भोजपुरी गानों में जब भी अश्लीलता की बात आती है तो सबसे पहले नाम आता है ढोढ़ी वाले गाने का. इस गाने के लिरिक्स में कूट-कूटकर अश्लीलता भरी गई है. लेकिन इसे सुनने वालों की कमी नहीं है. तभी तो इस गाने क व्यूज करोड़ों में हैं. इस खबर में हम बात करेंगे कि भोजपुरी के जिस गाने को इतना ट्रोल किया जाता है आखिर उसे कितने व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने के सिंगर चंदन चंचल हैं. इस गाने ने रिलीज होते ही चंदन चंचल को रातों-रात भोजपुरी का एक चर्चित चेहरा बना दिया.
ADVERTISEMENT
चंदन चंचल का गाना 'देवरा ढोढ़ी चटना बा' साल 2022 में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. इस गाने का लिरिक्स प्रमोद कुमार कुशवाहा ने लिखे हैं. वहीं म्यूजिक श्याम कुमार कश्यप ने दिया है. यूट्यूब पर इस गाने को अब तक 80 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर बनने वाले रील ने इसे सुपरहिट बना दिया. गाने के बोल पूरी तरह से देवर-भाभी के मजाकिया डबल मीनिंग से भरपूर हैं. इस गाने के बाद ही भोजपुरी इंडस्ट्री में 'ढोढ़ी' शब्द पर गानों की बाढ़ आ गई. इस गाने के बाद पवन सिंह और खेसारी जैसे स्टार्स भी अपने गाने में इन शब्दों का इस्तेमाल कर गाना बनाना शुरू कर दिए. ऐसे में अगर आप भी इस भोजपुरी गाने को सुनना चाहते हैं तो थोड़ा सावधान रहे. क्योंकि हो सकता है गाने के भद्दे लिरिक्स और वीडियो को देखकर घर वाले आपकी कुटाई कर दें.
भोजपुरी के अश्लील गानों पर खान सर ने क्या कहा था
भोजपुरी में इस तरह के अश्लील गानों को लेकर चर्चित टीचर खान सर ने कहा कि 'जो लोग इस तरह के गाने बना रहे हैं ये दिक्कत उसमें नहीं है. बल्कि ये दिक्कत उन 12 करोड़ लोगों में है जो इस तरह के गानों को सुनकर उसे ट्रेंडिग बना दे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा हर जगह हीरो हीरोइन के लिए गाना बनाया जाता है लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में सब नचनिया वाला आर्केस्ट्रा वाला देवर भाभी के लिए भाभी देवर के लिए साली के लिए गाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये संगीतकार नहीं हैं सब नचनिया हैं. यूट्यूब का जमाना आ गया है अब कैमरा ला के सामने नाच रहा है सब यहां. तो वैसे मानसिकता को कैसे चेंज करिएगा?'
ये भी पढ़ें: भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव का बॉलीवुड में धमाका, मस्ती 4 में सुनने को मिलेगा उनका 480 मिलियन व्यूज वाला गाना
ADVERTISEMENT









