दही के प्लेट में निकला मरा हुआ चूहा...! गाजीपुर के इस रेस्तरां में ग्राहक के साथ जो हुआ आप माथा पकड़ लेंगे

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मशहूर शाकाहारी रेस्टोरेंट सम्राट रसरंग में दही की प्लेट में चूहा निकलने का मामला सामने आया है.वायरल वीडियो के बाद जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग ने रेस्टोरेंट को सीज कर दिया है.

विनय कुमार सिंह

• 03:41 PM • 19 Dec 2025

follow google news

अगर आप किसी होटल में आराम से बैठकर खाना खा रहे हों. आपने खाने के लिए दही मंगाई हो और जैसे ही आप चम्मच से दही निकालें, उसी चम्मच में एक मरा हुआ चूहा निकल आए. जाहिर तौर पर आपको इसे पढ़कर ही उबकाई आ सकती है. लेकिन यह कोई कल्पना नहीं, बल्कि गाजीपुर में हकीकत में हुआ मामला है. बता दें कि उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. शहर के मशहूर शाकाहारी रेस्टोरेंट सम्राट रसरंग में एक ग्राहक की दही की प्लेट में चूहा निकल आया. इसके बाद इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो सामने आने के बाद रेस्टोरेंट की सफाई व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए. यह मामला सामने आते ही जिला प्रशासन और फूड सेफ्टी विभाग हरकत में आया और तत्काल कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया. 

यह भी पढ़ें...

वायरल वीडियो के बाद खुली पोल

यह घटना गाजीपुर के कोतवाली क्षेत्र के छावनी लाइन इलाके में, गाजीपुर-वाराणसी रोड पर स्थित मशहूर सम्राट रसरंग रेस्टोरेंट की है. बताया गया कि एक ग्राहक के खाने की दही की प्लेट में चूहा निकल आया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में रेस्टोरेंट संचालक भी नजर आए जो स्टाफ को डांटते हुए और हालात संभालने की कोशिश करते दिखाई दे रहे थे. इस चौंकाने वाली घटना का तुरंत संज्ञान जिला प्रशासन ने लिया और मामले की जांच में जुट गया . 

फूड विभाग ने की जांच और सीज की कार्रवाई

फूड विभाग के संयुक्त निदेशक आर. के. पाण्डेय और डिप्टी कमिश्नर फूड सेफ्टी रमेश चंद्र पाण्डेय की अगुवाई में रेस्टोरेंट पर तुरंत छापेमारी की गई. लगभग एक घंटे की जांच में कई खामियां पाई गईं. जांच में साफ-सफाई, पेस्ट कंट्रोल और बर्तनों की गुणवत्ता सहित कई मानक उल्लंघन सामने आए.

जांच के दौरान रेस्टोरेंट संचालक ने भी स्वीकार किया कि दही की प्लेट में मरा हुआ चूहा था. फूड विभाग ने रेस्टोरेंट को सीज कर दिया और सैंपलिंग की गई है. अगले आदेश तक यहां खाना बनाने और परोसने का काम रोक दिया गया है.

स्वच्छता की कमी उजागर

फूड विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रेस्टोरेंट में अन्य कई गड़बड़ियां भी पाई गईं हैं. यह मामला रेस्टोरेंट की लंबे समय से चल रही लापरवाही को सामने लाता है. एक दिन पहले की घटना में ही यह स्पष्ट हो गया कि रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ की सतर्कता और स्वच्छता पर गंभीर सवाल उठते हैं.
आगे की कार्रवाई

फूड विभाग ने कहा कि सीज के बाद सभी गड़बड़ियां दुरुस्त होने तक रेस्टोरेंट में खाना बनाने और परोसने का काम बंद रहेगा. विभाग ने सैंपलिंग और निरीक्षण के बाद आगे की कार्रवाई की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: AIIMS में 41 विभागों में भरे जाएंगे 163 पद, 67700 रुपए तक मिलेगी बेसिक सैलरी, जानें फूल डिटेल्स

    follow whatsapp