भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव का बॉलीवुड में धमाका, मस्ती 4 में सुनने को मिलेगा उनका 480 मिलियन व्यूज वाला गाना

खेसारी लाल यादव के 'पागल बनइबे' गाने को बॉलीवुड फिल्म मस्ती 4 में शामिल किया गया है.खेसारी के इस गाने को अब तक 450 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.

Khesari song in masti 4

दीक्षा सिंह

18 Dec 2025 (अपडेटेड: 18 Dec 2025, 03:09 PM)

follow google news

भोजपुरी के सुपरहिट गानों का क्रेज अब बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखने को मिलने लगा है. यही वजह है कि पावरस्टार पवन सिंह के बाद अब खेसारी लाल यादव के 'पागल बनइबे' गाने को बॉलीवुड फिल्म मस्ती 4 में शामिल किया गया है.खेसारी के इस गाने को अब तक 450 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. ऐसे में खेसारी के फैंस बॉलीवुड में इस धमाके को लेकर काफी उत्साहित हैं. बता दें कि पहली बार नहीं है जब खेसारी लाल यादव की आवाज़ बॉलीवुड में सुनने को मिलेगी। इससे पहले भी खेसारी लाल यादव का धमाका बॉलीवुड में हो चुका है. वहीं खेसारी लाल से पहले पवन सिंह भी बॉलीवुड में अपनी एंट्री ले चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

मस्ती 4 में सुनने को मिलेगा खेसारी का ये गाना

खेसारी लाल यादव को बिहार चुनाव में जनता का प्यार भले ही नहीं मिला हो.लेकिन उनके काम को लेकर जनता अभी भी उन्हें फुल सपोर्ट करती है. इस बीच खेसारी लाल यादव के सुपरहिट गाने 'पागल बनइबे का रे पतरकी को'  ब्लॉकबस्टर फिल्म मस्ती के सीक्वल में शामिल कर लिया गया है. अब फैंस को ये गाना मस्ती 4 फिल्म में सुनने को मिलेगा. यह गाना जी स्टूडियो की तरफ से शेयर किया गया है जिसमें यह लिखा है पागल बनाइबे. इस गाने में खेसारी की जगह तुषार कपूर डांस करते नजर आ रहे हैं. 

करोड़ों में हैं इस गाने के व्यूज

इस गाने में काजल के बोल्ड अंदाज और  खेसारी के साथ उनकी शानदार केमिस्ट्री ने इसे सुपरहिट बना दिया. 2018 में रिलीज हुए इस गाने ने यूट्यूब पर 450 मिलियन से अधिक व्यूज हासिल कर लिए हैं और आज भी सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो के जरिए लोकप्रियता बरकरार है. 'पागल बनाइबे' गाना फिल्म दबंग सरकार का हिस्सा है. इस गाने में काजल राघवानी का बोल्ड अंदाज और खेसारी लाल यादव के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया. गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी. जबकि इसके बोल आजाद सिंह ने लिखे और संगीत धनंजय मिश्रा ने तैयार किया. गाने के वीडियो में दोनों की डांस परफॉर्मेंस ने इसे तुरंत वायरल बना दिया था.

    follow whatsapp