Meerut News: उत्तराखंड में देहरादून के प्रतिबिंब पोर्टल पर एक अज्ञात शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत में बताया गया कि टेलीग्राम अकाउंट लूसिफर पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट बेचा जा रहा है. जिस टेलीग्राम अकाउंट की शिकायत की गई थी उसका लिंक मेरठ में पाया गया. जांच आगे बढ़ी तो इसके तार मेरठ के ब्रह्मपुरी इलाके के एक युवक से जुडे़ मिले. इस युवक का नाम अमित जैन है. देहरादून पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर मेरठ पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है. मेरठ की ब्रह्मपुरी पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस आरोपी के पते पर पहुंची तो क्या हुआ?
पुलिस टीम जब आरोपी अमित जैन के पते पर पहुंची तो पता चला कि वह यहां नहीं रह रहा है. पुलिस टीम टेक्नीकल जांच के साथ साथ आरोपी अमित जैन की तलाश में लग गई है.
टेलीग्राम पर लूसिफर नाम से एक चैनल चलाया जा रहा था. इस पर ही बच्चियों के आपत्तिजनक वीडियो शेयर किए जा रहे थे. आरोप है कि अमित जैन ही इस चैनल को चला रहा था. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि संबंधित वीडियो मेरठ में बनाए गए थे या नहीं. यह सब कहां से संचालित हो रहा था, नेटवर्क की पूरी संरचना क्या है और आरोपी तक यह सामग्री कैसे पहुंचती थी, इन सभी ऐंगल्स की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि इसका एक पूरा नेटवर्क हो सकता है जो इस काम को अंजाम देता हो. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे नेटवर्क से जुड़े तथ्यों के सामने आने की संभावना है.
कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी: एसपी मेरठ आयुष विक्रम सिंह
मेरठ के एसपी सिटी मेरठ आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर के अंतर्गत प्रतिबिंब पोर्टल पर एक कंप्लेंट अननोन शिकायतकर्ता ने देहरादून में दर्ज कराई थी. शिकायत में टेलीग्राम पर एक लुसिफर नाम की आईडी से एक व्यक्ति द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी कंटेंट बेचा जा रहा है. इसमें लिंक नंबर मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र के अमित जैन के नाम रजिस्टर्ड होना पाया गया. जानकारी करने पर पाया गया कि अमित जैन हाल फिलहाल में यहां पर नहीं रह रहा है. इसके बारे में और जानकारी की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है. जांच प्रचलित है. इसमें कोई भी तथ्य सामने आएगा या घटनाक्रम मेरठ का पाया जाता है तो कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नीरज ने आधा कड़ाही चिकन जब खा लिया तो उसमें दिखी मरी हुई छिपकली... फिर तो इस लड़के के साथ जो हुआ!
ADVERTISEMENT









