महिला ने दूसरी महिला के घर के सामने वाली नाली में डाला था टॉयलेट का पाइप, मेरठ में फिर दो पक्षों के बीच हुआ घमासान

मेरठ के ब्रह्मपुरी में टॉयलेट पाइप और नाली की गंदगी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मां-बेटी पर डंडों से हमले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज किया है.

Meerut news

उस्मान चौधरी

20 Dec 2025 (अपडेटेड: 20 Dec 2025, 05:12 PM)

follow google news

Meerut News: मेरठ के ब्रह्मपुरी में एक मोहल्ले में दो पड़ोसी आमने-सामने रहते हैं. पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद कब बड़ा हो गया ये पता ही नहीं चला. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पूरा झगड़ा एक टॉयलेट के पाइप और गंदगी को लेकर शुरू हुआ. एक पक्ष की महिला का आरोप है कि सामने रहने वाली महिला ने अपने टॉयलेट का पाइप सीधे उनके घर के सामने वाली नाली में डाल रखा है. इस पाइप की वजह से नाली में हमेशा कचरा और गंदा पानी भरा रहता है. जब पीड़ित महिला ने इस गंदगी का विरोध किया तो आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए और गाली-गलौज शुरू कर दी.

यह भी पढ़ें...

लड़ाई का वीडियो हो गया वायरल

विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने डंडे निकाल लिए और महिला पर हमला कर दिया. जब बेटी को पिटता देख मां बीच-बचाव करने आई तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की. हंगामा बढ़ता देख जब मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी धौंस दिखाने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. यह पूरी वारदात पास में लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जो अब वायरल हो रही है. 

मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच कर रही है और नियमों के अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. 

    follow whatsapp