Meerut News: मेरठ के ब्रह्मपुरी में एक मोहल्ले में दो पड़ोसी आमने-सामने रहते हैं. पड़ोसियों के बीच मामूली विवाद कब बड़ा हो गया ये पता ही नहीं चला. घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पूरा झगड़ा एक टॉयलेट के पाइप और गंदगी को लेकर शुरू हुआ. एक पक्ष की महिला का आरोप है कि सामने रहने वाली महिला ने अपने टॉयलेट का पाइप सीधे उनके घर के सामने वाली नाली में डाल रखा है. इस पाइप की वजह से नाली में हमेशा कचरा और गंदा पानी भरा रहता है. जब पीड़ित महिला ने इस गंदगी का विरोध किया तो आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोग भड़क गए और गाली-गलौज शुरू कर दी.
ADVERTISEMENT
लड़ाई का वीडियो हो गया वायरल
विरोध करने पर दूसरे पक्ष ने डंडे निकाल लिए और महिला पर हमला कर दिया. जब बेटी को पिटता देख मां बीच-बचाव करने आई तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की. हंगामा बढ़ता देख जब मोहल्ले के लोग इकट्ठा हुए तो आरोपी धौंस दिखाने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए. यह पूरी वारदात पास में लगे एक CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई जो अब वायरल हो रही है.
मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने इस मामले की पुष्टि की है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर जांच कर रही है और नियमों के अनुसार आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ADVERTISEMENT









