मकर संक्रांति के मौके पर श्री गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले मशहूर खिचड़ी मेले और आगामी गोरखपुर महोत्सव को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी तरह एक्शन मोड में हैं. गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने जिला प्रशासन, पुलिस, नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की. उन्होंने मेले और महोत्सव की तैयारियों के साथ-साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों की भी समीक्षा की और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सहूलियत में किसी भी प्रकार की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ADVERTISEMENT
1 जनवरी को होगा खिचड़ी मेले का रिहर्सल
समीक्षा बैठक के दौरान सीएम योगी ने खिचड़ी मेले के प्रबंधन की बारीकी से जानकारी ली. उन्होंने अधिकारियों को एक रणनीतिक सुझाव देते हुए कहा कि मकर संक्रांति से पहले नववर्ष के पहले दिन (1 जनवरी) को भी गुरु गोरखनाथ जी के दर्शन के लिए मंदिर में भारी भीड़ उमड़ती है. सीएम योगी ने कहा कि यह मेले की तैयारियों के रिहर्सल का अच्छा मौका होगा. उन्होंने निर्देश दिया कि खिचड़ी चढ़ाने आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का पूरा खाका पहले से तैयार कर लिया जाए.
गोरखपुर महोत्सव में 11 से 13 जनवरी तक होगा धमाल
सीएम योगी ने 11 से 13 जनवरी तक आयोजित होने वाले गोरखपुर महोत्सव की तैयारियों को भी परखा. उन्होंने आयोजकों को निर्देश दिया कि इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को भरपूर मौका दिया जाए और पारंपरिक कलाओं को प्रोत्साहित किया जाए. सीएम ने निर्देश दिया कि महोत्सव के दौरान प्रत्येक सेक्टर के विकास, योजनाओं और उपलब्धियों पर विशेष गोष्ठियां आयोजित की जाएं. महोत्सव से संबंधित जो भी काम शेष रह गए हैं, उन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए.
न्यू ईयर पर रामगढ़ताल में CCTV से निगरानी
नववर्ष के जश्न को देखते हुए सीएम योगी ने शहर के प्रमुख पर्यटन केंद्र रामगढ़ताल क्षेत्र के लिए विशेष इंतजाम करने को कहा है. उन्होंने संभावना जताई कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यहां भारी भीड़ उमड़ेगी. सीएम ने निर्देश दिया कि 31 दिसंबर और नववर्ष के पहले दिन इस क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाए ताकि कोई अराजकता न फैला सके. रामगढ़ताल क्षेत्र में पार्किंग की अतिरिक्त व्यवस्था करने और इसका पहले से प्रचार करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि सड़कों पर वाहन खड़े होने से जाम की स्थिति न बने.
विरासत गलियारे और दुकानदारों का पुनर्वास
सीएम योगी ने जनपद में चल रहे निर्माण कार्यों और सुगम यातायात व्यवस्था पर जोर दिया. उन्होंने विरासत गलियारे के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. एक मानवीय और अहम फैसला लेते हुए सीएम ने कहा कि विरासत गलियारे के दायरे में आने से जिन दुकानदारों की दुकानें पूरी तरह प्रभावित हुई हैं, उनके व्यवस्थित पुनर्वास की जिम्मेदारी नगर निगम और गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GIDA) उठाए. प्रभावित स्वामियों को दुकानें उपलब्ध कराने के लिए पहल करने को कहा गया है. सीएम योगी ने अधिकारियों को भीषण शीतलहर को देखते हुए आमजन के लिए पर्याप्त संख्या में अलाव जलवाने के भी निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: गोरखपुर-लखनऊ रेल रूट पर 138 करोड़ रुपये से बना नया रेलवे ओवरब्रिज, जानिए इससे क्या होंगे फायदे
ADVERTISEMENT









