उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार (19 दिसंबर, 2025) को गोरखपुर वासियों को एक बड़ी सौगात दी. उन्होंने गोरखपुर-लखनऊ रेलमार्ग पर डोमिनगढ़ और गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन के बीच 138 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित एक नए रेल ओवरब्रिज (ROB) का लोकार्पण किया. यह नया ब्रिज रेलवे क्रॉसिंग संख्या 162-ए पर पहले से निर्मित आरओबी के समानांतर बनाया गया है. इसे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए गेम चेंजर माना जा रहा है. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि जब विरासत और विकास की सोच वाली डबल इंजन सरकार आती है, तो विकास भी तीव्र गति से आगे बढ़ता है.
ADVERTISEMENT
नेपाल और इन जिलों की राह हुई आसान
सीएम योगी ने बताया कि यह नया ब्रिज गोरखनाथ ब्रिज के समानांतर आवागमन के लिए एक अतिरिक्त विकल्प के रूप में उपलब्ध हो गया है. इससे सिर्फ शहर का जाम ही खत्म नहीं होगा, बल्कि कनेक्टिविटी में भी बड़ा सुधार आएगा. इस ब्रिज के शुरू होने से गोरखपुर महानगर वासियों को महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर और पड़ोसी देश नेपाल जाने के लिए एक नया और आसान रास्ता मिल गया है. सेतु निगम ने इसे रिकॉर्ड एक वर्ष में तैयार किया है. यह 600 मीटर से अधिक लंबा है और अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित है. इसमें पर्याप्त रोशनी के साथ-साथ साउंड बैरियर भी लगाए गए हैं और पैदल चलने वालों के लिए दोनों तरफ फुटपाथ का निर्माण किया गया है.
वाराणसी 2.5 घंटे और लखनऊ 3 घंटे दूर
सीएम योगी ने गोरखपुर की बदलती कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए कहा कि पहले जहां जाम लगता था, आज वहां 4-लेन सड़कों का जाल बिछ गया है. बेहतरीन कनेक्टिविटी की वजह से अब गोरखपुर से वाराणसी जाने में सिर्फ ढाई से तीन घंटे और लखनऊ जाने में 3 से 3.5 घंटे का समय लगता है. बरगदवां से लेकर स्पोर्ट्स कॉलेज होते हुए मोहद्दीपुर तक की सड़क 4-लेन में बदल चुकी है. अब हर्बर्ट बांध पर भी सड़क बन रही है.
इंसेफेलाइटिस मुक्त और माफिया मुक्त गोरखपुर: CM योगी
सीएम योगी ने कहा कि 8 साल पहले गोरखपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव था और पहचान का संकट था. लेकिन आज गोरखपुर जल जमाव, माफिया, मच्छर और बीमारी से मुक्त है. गोरखपुर में AIIMS और बीआरडी मेडिकल कॉलेज अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ उपचार के केंद्र बन गए हैं. दशकों तक कहर बरपाने वाली इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी का अब उन्मूलन किया जा चुका है. रामगढ़ताल पर्यटन का नया हॉटस्पॉट बन गया है.
ठंड को लेकर सीएम की अपील और निर्देश
लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भीषण ठंड और शीतलहर को लेकर भी प्रशासन और जनता को संदेश दिया. सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है और जरूरतमंदों को कंबल बांटे जा रहे हैं. अधिकारियों को सख्त निर्देश हैं कि फुटपाथ पर कोई भी न सोए, सभी को रैन बसेरों में शिफ्ट किया जाए. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि अधिक ठंड में अनावश्यक यात्रा न करें और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें. सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश एक रेवेन्यू सरप्लस स्टेट है और विकास के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. कार्यक्रम में सांसद रवि किशन शुक्ल और महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें: कानपुर रोडवेज से माघ मेले के लिए चलेंगी 270 बसें और 50 शटल बसें, जानिए पूरी डिटेल
ADVERTISEMENT









