Agra News: आगरा की यह कहानी एक पढ़ी-लिखी और स्वाभिमानी चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) महिला की है. उसे क्या पता था कि जिस घर को वो अपना स्वर्ग बनाने जा रही है वो उसके लिए नरक साबित होगा. शादी के बाद महिला को पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है. जिस पति को उसने अपना सब कुछ माना था उसके स्वास्थ्य से जुड़ा एक ऐसा राज छिपाया गया था जिसने उसकी जीवन में अंधेरा भर दिया. जब उसने इस धोखे पर सवाल उठाए तो ससुराल वालों के असली चेहरे सामने आ गए.
ADVERTISEMENT
सास ने चली घिनौनी चाल!
हैरानी की बात तो तब हुई जब वारिस की चाहत में सास ने महिला के सामने एक खौफनाक प्रस्ताव रखा. सास ने कहा, "अगर बेटा सक्षम नहीं, तो क्या हुआ? तुम अपने जेठ के साथ संबंध बनाओ और बच्चा पैदा करो." आरोप है कि इसी जेठ ने महिला संग शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की. जब महिला ने इन बातों को अपने पति के सामने रखा तो परिवार ने उसका विरोध दबाने की कोशिश की और मारपीट तक की. पीड़िता के मुताबिक ससुराल के दबाव और खतरों से बचने के लिए रिश्तेदारों ने उसे बचाया और उसका इलाज कराया.
इस आपबीती के बाद महिला ने शाहगंज थाना में धोखाधड़ी, उत्पीड़न और दुराचार के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं के तहत शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में एसीपी लोहा मंडी गौरव सिंह ने फोन पर मौखिक तौर से बताया है कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी आरोपों की पड़ताल कर रही है।. शाहगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक ने कहा है कि विवेचना आगे बढ़ाई जा रही है और जरूरी कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT









