Agra news: आगरा का जगदीशपुरा इलाका. यहां एक शादीशुदा महिला का जीवन शम्सुद्दीन ने नर्क बना दिया. महिला की मानें तो आरोपी शम्सुद्दीन उसे नए-नए तरीके से परेशान कर रहा था. मोबाइल पर वो गंदे-गंदे मैसेज भेजता. कॉल कर उसे मानसिक रूप से परेशान करता. आरोप है कि उस शख्स ने महिला को ब्लैकमेल करना शुरू किया. डर के मारे महिला अपनी खून-पसीने की कमाई उसे देती रही. एक-एक करके करीब 1.32 लाख रुपये उसने शम्सुद्दीन को दे दिए. उसने बताया जैसे ही उसका पति काम के सिलसिले से बाहर जाता तब शम्सुद्दीन घर में घुस आता. जबरन छेड़छाड़, अश्लील हरकतें और जान से मारने की धमकी देता.
ADVERTISEMENT
14 नवंबर की खौफनाक रात को क्या हुआ था?
जुल्म की इंतहा 14 नवंबर की रात को हुई. आरोपी फिर से घर में घुस आया और इस बार उसने 2 लाख रुपये की मोटी रकम मांगी. जब पीड़िता ने मना किया, तो वह हैवानियत पर उतर आया. उसने महिला के साथ बेरहमी से मारपीट और अश्लील हरकतें कीं. बच्चों ने जब मां को बचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उनके साथ भी मारपीट की.
पुलिस ने क्या बताया?
इस मामले में थाना जगदीशपुरा के प्रभारी निरीक्षक ने फोन पर मौखिक तौर से बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: MNC में नौकरी से अफसर बनने का सफर... कहानी IPS सोनम कुमार की, उनका ये वीडियो देख खुश हो जाएंगे आप
ADVERTISEMENT









