उत्तर प्रदेश के आगरा से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स के होश उड़ गए हैं. सोशल मीडिया का एक साधारण क्लिक कभी-कभी आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है. आगरा में यह सच तब सामने आया जब एक महिला फेसबुक पर आए एक निवेश लिंक पर क्लिक करने के बाद लाखों रुपये की ठगी का शिकार हो गई. ऑनलाइन निवेश का लालच और ठगों की चतुराई इस घटना में खुलकर सामने आई है.
ADVERTISEMENT
फेसबुक लिंक ने खोल दिया साइबर ठगों का जाल
सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली महिला के मुताबिक, उन्हें फेसबुक पर एक निवेश लिंक भेजा गया. लिंक पर क्लिक करने के बाद उन्हें एक व्हाट्सऐप ग्रुप में जोड़ दिया गया. महिला ने बताया कि ग्रुप में मौजूद लोगों ने खुद को बड़े-बड़े बैंक और वित्तीय संस्थानों से जुड़े पेशेवर बताया था.
पीड़िता के अनुसार, ग्रुप में मौजूद ठगों ने उन्हें एसबीआई, सिक्योरिटीज, स्टैंडर्ड चार्टेड और एसडीएसएम-C के नाम पर तीन अलग-अलग निवेश ऐप इंस्टॉल कराए. इन ऐप्स के माध्यम से महिला ने 24 अक्टूबर से 27 नवंबर के बीच HDFC, AXIS, PNB समेत चार अलग-अलग बैंक खातों से कुल 5.95 करोड़ रुपये निवेश के नाम पर ट्रांसफर कर दिए.
महिला को दिखाया गया झूठा मुनाफा
महिला ने बताया कि ऐप पर उन्हें आर्टिफिशियल तरीके से लाभ दिखाया जाने लगा. जैसे ही उन्होंने अपनी राशि और मुनाफा निकालने की कोशिश की, ठगों ने ‘मैनेजमेंट फीस’ और ‘रिफंड चार्जेस’ के नाम पर और पैसे मांगना शुरू कर दिए. महिला ने यह रकम भी जमा कर दी, लेकिन रुपये वापस नहीं मिले. इस पर उन्हें अहसास हुआ कि वे एक बड़ी ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुकी हैं.
साइबर थाने में FIR दर्ज
बता दें कि पीड़िता ने 1 दिसंबर को साइबर पुलिस थाने में जाकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई. डीसीपी साइबर, आदित्य ने बताया कि इस मामले में लगभग 40-50 खातों का पता लगाया जा चुका है. एक करोड़ रुपये के लेन-देन की जांच पूरी हो चुकी है, जबकि बाकी खातों की जांच-पड़ताल और जानकारी जुटाने का काम जारी है.
ADVERTISEMENT









