साल 2026 में यूपी में आएंगी 1.5 लाख सरकारी नौकरियां! जानें किस विभाग में निकलेंगे कितने पद

उत्तर प्रदेश सरकार वर्ष 2026 में युवाओं को डेढ़ लाख सरकारी नौकरियों का तोहफा देने जा रही है. पुलिस, शिक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य, आवास विकास और बाल विकास-पुष्टाहार सहित विभिन्न विभागों में भर्तियां होंगी.

यूपी तक

• 07:14 PM • 18 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार अगले वर्ष प्रदेश के युवाओं को एक बड़ा तोहफा देने जा रही है. उच्च स्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने साल 2026 में प्रदेश के विभिन्न विभागों में करीब डेढ़ लाख नई सरकारी भर्तियों की अनुमति दे दी है. यह कदम प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल माना जा रहा है. आपको बता दें कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में होने वली इन भर्तियों के साथ ही योगी सरकार पिछले दस सालों में दस लाख सरकारी नौकरियों का रिकॉर्ड बनाने जा रही है. यह प्रदेश में किसी भी सरकार द्वारा अब तक का सबसे बड़ा रोजगार अभियान होगा.

यह भी पढ़ें...

जान लें पूरी डिटेल्स

सूत्रों के अनुसार वर्ष 2026 में कई विभागों में भर्तियों की योजना है.

पुलिस विभाग: लगभग 50000 पदों पर भर्ती होगी. इसमें 30000 आरक्षी, 5000 सब-इंस्पेक्टर और 15000 विभिन्न अन्य पद शामिल हैं.

शिक्षा विभाग: लगभग 50000 पदों पर भर्ती होगी. इसमें सहायक अध्यापक, लेक्चरर, प्रधानाचार्य आदि पद शामिल हैं.

राजस्व विभाग: लगभग 20,000 पदों पर भर्ती होगी.  इसमें सबसे अधिक संख्या लेखपालों की होगी. 

अन्य विभाग: स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार, बाल विकास पुष्टाहार विभाग में कुल मिलाकर 30000 पदों पर भर्ती होगी. 

कुल मिलाकर, ये सभी नई भर्तियां करीब डेढ़ लाख युवाओं को रोजगार देंगी. 

अलग अलग विभागों में भर्ती प्रक्रिया की विज्ञापन जारी करने के काम अंतिम चरण में है. कुछ विभागों में भर्ती प्रक्रिया शुरू भी हो चुकी है. प्रस्तावित भर्तियों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगले साल तक योगी सरकार पहली सरकार बन जाएगी जिसने दस साल में रिकॉर्ड दस लाख सरकारी नौकरियां दीं.  

पारदर्शी और निष्पक्ष भर्ती से बढ़ा विश्वास

योगी सरकार ने पिछले साढ़े आठ सालों में साढ़े आठ लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में अवसर दिए हैं. सभी भर्तियां पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से हुई हैं, जिससे प्रदेश के युवाओं में सरकार के प्रति विश्वास और बढ़ा है. पहले की सकरारों में उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्तियों में पारदर्शिता की कमी रही थी. इसके विपरीत योगी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को व्यवस्थित और निष्पक्ष बनाकर युवाओं में विश्वास कायम किया है.

रिकॉर्ड 10 साल में 10 लाख नौकरियां

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में उच्च अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की, जिसमें उन्होंने प्रदेश के विभागवार खाली पदों की जानकारी ली और साल 2026 में भर्ती प्रक्रिया को तेज करने के  निर्देश दिए. इस योजना के तहत पुलिस और शिक्षा विभाग में लगभग 50-50 हजार पदों पर भर्ती के विज्ञापन अगले साल जारी किए जाएंगे. इसके अलावा, राजस्व विभाग में 20 हजार पदों और अन्य विभागों जैसे स्वास्थ्य, आवास विकास, कारागार तथा बाल विकास पुष्टाहार विभाग में कुल 30 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी. यह भर्तियां पूरे प्रदेश में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगी. 

योगी सरकार इस भर्ती प्रक्रिया के पूरा होने के बाद प्रदेश की पहली सरकार बन जाएगी जिसने दस वर्षों में रिकॉर्ड दस लाख नौकरियां प्रदान की होंगी. यह उपलब्धि न केवल रोजगार सृजन के मामले में ऐतिहासिक है, बल्कि युवाओं में सरकारी नौकरी के प्रति विश्वास को भी मजबूती देती है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ जेल में बंद बेटे से मिलने गए थे 50 साल के राजेश निगम, बाहर निकलते ही हो गई मौत, पर कैसे?

    follow whatsapp