B.Ed पास युवाओं के लिए सरकारी टीचर बनने का बड़ा मौका! इंग्लिश और मैथ टीचर के 624 पदों पर निकली भर्ती, जानें फुल डिटेल्स

HPRCA Teacher Recruitment 2026: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने HPRCA टीचर रिक्रूटमेंट 2026 के तहत इंग्लिश और मैथ विषय के 624 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक उम्मीदवार 31 जनवरी से 21 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

यूपी तक

30 Jan 2026 (अपडेटेड: 30 Jan 2026, 01:32 PM)

follow google news

HPRCA Teacher Recruitment 2026: बीएड करने के बाद सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए हिमाचल प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (HPRCA) ने साल 2026 के लिए शिक्षक भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती अभियान के तहत इंग्लिश और मैथ के सब्जेक्ट के लिए कुल 624 पदों को भरा जाएगा. इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 31 जनवरी 2026 से HPRCA की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. बता दें कि अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 फरवरी 2026 तय की गई है. 

यह भी पढ़ें...

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और सिलेक्शन क्राइटेरिया 

बता दें कि इंग्लिश टीचर (पोस्ट कोड 26002) के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इंग्लिश में एमए होना जरूरी है. इसके साथ ही ग्रेजुएशन और बीएड में न्यूनतम 50 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. बीएड में इंग्लिश विषय का पढ़ाई की होनी भी जरूरी है. इसके अलावा मैथ टीचर (पोस्ट कोड 26003) के लिए अभ्यर्थी के पास M.A या M.Sc के साथ ग्रेजुएशन और बीएड की डिग्री होनी चाहिए. बीए-बीएड, बीकॉम-बीएड और बीएससी-बीएड उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं. बीएड में न्यूनतम 45 प्रतिशत और ग्रेजुएशन स्तर पर इंग्लिश में 50 परसेंट मार्क्स होना जरूरी है. चयनित अभ्यर्थियों को 30000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा. चयन प्रक्रिया में CBT या लिखित स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया जाएगा. 

कितना लगेगा आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये परीक्षा शुल्क और 700 रुपये प्रोसेसिंग फीस देनी होगी. इस प्रकार कुल आवेदन शुल्क 800 रुपये तय किया गया है. अगर उम्मीदवार आवेदन फॉर्म में सुधार करना चाहते हैं तो इसके लिए 100 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा. 

कैसे करें आवेदन?

ऑनलाइन आवेदन के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को HPRCA की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. 

वेबसाइट पर मौजूद Sign Up विकल्प पर क्लिक करके यूजरनेम और पासवर्ड बनाना होगा. 

इसके बाद वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) प्रक्रिया पूरी करनी होगी. 

रजिस्ट्रेशन के दौरान व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव से जुड़ी डिटेल भरनी होंगी. 

पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर और दस्तावेज अपलोड करने होंगे. 

सभी जानकारी भरने के बाद प्रोफाइल को पूरी तरह अपडेट करना होगा. 

अब जिस पद के लिए आवेदन करना है, उसके सामने दिए गए Apply लिंक पर क्लिक करें. 

आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरें. 

अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

अंत में फॉर्म को फाइनल सब्मिट कर दें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें: NTPC में निकली 1.4 लाख तक सैलरी वाली नौकरी, बिना देर किए करें अप्लाई

    follow whatsapp