UPSSSC लेखपाल भर्ती 2026: 7994 पदों के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट नजदीक, अभी नहीं भरा फॉर्म तो हो जाएगी देर

UP Lekhpal Recruitment 2026: UPSSSC लेखपाल भर्ती 2026 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 28 जनवरी 2026 है और अब केवल एक दिन बचा है. 7994 पदों पर हो रही इस भर्ती में इच्छुक उम्मीदवार तुरंत आवेदन करें, क्योंकि देरी होने पर यह मौका हाथ से निकल सकता है.

निष्ठा ब्रत

• 11:27 AM • 27 Jan 2026

follow google news

UP Lekhpal Recruitment 2026: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित लेखपाल भर्ती 2026 के लिए आवेदन की लास्ट दे अब बेहद करीब आ चुकी है. आयोग ने उम्मीदवारों को बताया है कि आवेदन की लास्ट डेट 28 जनवरी 2026 है और अब केवल एक दिन का समय बचा है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक फॉर्म नहीं भरा है, उन्हें बिना देरी किए तुरंत आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी जा  रही है.

यह भी पढ़ें...

29 दिसंबर से चल रही है आवेदन प्रक्रिया

बता दें कि यूपी लेखपाल भर्ती 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू की गई थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से राज्य में कुल 7994 ले खपाल पदों को भरा जाएगा. आयोग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आवेदन फॉर्म भरने और शुल्क जमा करने की लास्ट डेट 28 जनवरी 2026 ही है. हालांकि, जिन उम्मीदवारों से आवेदन के दौरान कोई गलती हो  जाती है, उनके लिए 4 फरवरी 2026 तक करेक्शन विंडो खोली जाएगी लेकिन इसका लाभ केवल वही लोग लाभ उठा सकेंगे जिन्होंने समय पर आवेदन किया हो.

आवेदन शुल्क और ऐज लिमिट 

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए एक ही रखा गया है. सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और दिव्यांग वर्ग के अभ्यर्थियों को केवल 25 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा.

वहीं अगर ऐज लिमिट की बात करें तो उम्मीदवार की उम्र 1 जुलाई 2025 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऐज में छूट भी दी जाएगी.

कौन भर सकता है यूपी लेखपाल का फॉर्म?

यूपी लेखपाल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही अभ्यर्थी का UPSSSC PET 2025 परीक्षा में सफल होना भी जरूरी शर्त है. बता दें कि चयन प्रक्रिया कुल चार चरणों में पूरी होगी, जिसमें पहले पीईटी स्कोर के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और लास्ट में मेडिकल परीक्षण किया जाएगा.

श्रेणीवार रिक्तियों में हुआ बदलाव

बता दें कि संशोधित नोटिफिकेशन के मुताबिक यूपी लेखपाल भर्ती 2026 में श्रेणीवार पदों की संख्या में बदलाव किया गया है. आयोग ने ओबीसी, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए रिक्तियों की संख्या बढ़ाई है, जबकि सामान्य वर्ग के पदों में कटौती की गई है. जारी नई सूची के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 3205 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 2158 पद, अनुसूचित जाति के लिए 1679 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 160 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 792 पद तय किए गए हैं.

लेखपाल को कितनी मिलेगी सैलरी? 

चयनित उम्मीदवारों को लेखपाल पद पर 21700 से 69100 हर महीने सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा राज्य सरकार के नियमों के अनुसार महंगाई भत्ता और अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी . यह भर्ती उत्तर प्रदेश में स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे यवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर मानी जा रही है.

यह भी पढ़ें: क्या सामान्य वर्ग के स्टूडेंट्स को फंसा देगा UGC का नया नियम? एक्सपर्ट डॉक्टर रितेश्वर नाथ तिवारी से समझिए

    follow whatsapp