BSNL में फ्रेशर्स के लिए 120 पदों पर निकली भर्ती, इस डेट से शुरू होगी प्रक्रिया...

BSNL Recruitment 2026: BSNL ने 2026 में सीनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (SET) पदों के लिए भर्ती निकाली है. टेलीकॉम और फाइनेंस स्ट्रीम में कुल 120 पद भरे जाएंगे. आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन 5 फरवरी से शुरू होगी.

यूपी तक

• 07:31 PM • 31 Jan 2026

follow google news

BSNL Recruitment 2026: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने साल 2026 के लिए नई भर्ती का ऐलान कर दिया है. इस भर्ती के तहत सीनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी (SET) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इस भर्ती की खास बात यह है कि इन पदों के लिए फ्रेशर्स भी आवेदन कर सकते हैं. टेलीकॉम और फाइनेंस स्ट्रीम में होने वाली इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 फरवरी 2026 से शुरू हो रही है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें...

इन पदों पर होगी भर्ती 

बीएसएनएल इस भर्ती के जरिए कुल 120 पदों को भरेगा. इनमें टेलीकॉम स्ट्रीम के 40 पद और फाइनेंस स्ट्रीम के 11 पद शामिल हैं. बता दें कि सभी नियुक्तियां सीनियर एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के पद पर की जाएंगी. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी और उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsnl.co.in पर जाके अप्लाई कर सकेंगे. 

इन डेट्स का रखें ध्यान 

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2026 को सुबह 10 बजे से शुरू होगी. उम्मीदवार 7 मार्च 2026 सुबह 10 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 15 मार्च 2026 तय की गई है. वहीं, कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT) 29 मार्च 2026 को हो सकती है.

ऐज लिमिट और सैलरी डिटेल्स 

इस भर्ती में अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी (क्रीमी लेयर) वर्ग के लिए अधिकतम ऐज लिमिट 30 साल रखी गई है. ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) के लिए 33 साल और एससी/एसटी वर्ग के लिए अधिकतम ऐज लिमिट 35 साल तय है. चयनित उम्मीदवारों को IDA पे स्केल (E-3) के तहत 24900 से 50500 रुपये प्रति माह (प्री-रिवाइज्ड) वेतन दिया जाएगा. 

शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

टेलीकॉम स्ट्रीम के लिए उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, आईटी, इलेक्ट्रिकल या इंस्ट्रूमेंटेशन में फुल टाइम बीई/बीटेक या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए, जिसमें कम से कम 60 प्रतिशत मार्क्स हों. वहीं फाइनेंस स्ट्रीम के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंसी (CMA) की योग्यता जरूरी है.

सिलेक्शन प्रोसेस और आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड मल्टीपल चॉइस ऑब्जेक्टिव टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. इसके बाद मेरिट लिस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होगी. 

वहीं अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपये शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 1250 रुपये तय किया गया है.

 कैसे करें आवेदन?

बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट https://bsnl.co.in/ पर जाएं और About Us > Career सेक्शन में क्लिक करें. 

भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन और रजिस्ट्रेशन लिंक देखें और लिंक पर क्लिक करें. 

रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बेसिक डिटेल्स भरकर पंजीकरण (Register) करें. 

पंजीकरण नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करके आवेदन फॉर्म पूरी जानकारी भरें. 

आवश्यक दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें. 

फॉर्म सबमिट करने के बाद फाइनल प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें.

यह भी पढ़ें: IT वालों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा में आई 400+ पदों पर नई भर्ती, बिना देर किए करें अप्लाई

    follow whatsapp