KVS Recruitment 2026: सरकारी शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है. केंद्रीय विद्यालय संगठन (KVS) ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए एक नई शिक्षक भर्ती अभियान की घोषणा की है. इस भर्ती के तहत देशभर के केंद्रीय विद्यालयों में स्पेशल एजुकेटर के 900 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. यह भर्ती खास रूप से उन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से की जा रही है, जिन्हें विशेष शैक्षणिक सहायता की जरूरत होती है.
ADVERTISEMENT
TGT और PRT के कुल 987 पदों पर होगी नियुक्ति
मिली जानकारी के अनुसार, शैक्षणिक वर्ष 2026-27 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT) और प्राइमरी टीचर (PRT) स्पेशल एजुकेटर के कुल 987 पद भरे जाएंगे. इनमें से 493 पद स्पेशल एजुकेटर-TGT और 494 पद स्पेशल एजुकेटर-PRT के लिए तय किए गए हैं.बता दें कि ये पद शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत केवीएस के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों से मिली जरूरतों और फीडबैक के आधार पर स्वीकृत किए गए हैं.
फरवरी 2026 में शुरू हो सकती है आवेदन प्रक्रिया
फिलहाल केवीएस ने इन पदों को लेकर एक शॉर्ट नोटिस जारी किया है, जिसमें राज्यवार रिक्तियों की जानकारी दी गई है. इस भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्द ही केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी किया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि है कि आवेदन प्रक्रिया फरवरी 2026 की शुरुआत में शुरू हो सकती है. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें.
PRT स्पेशल एजुकेटर के लिए योग्यता
बता दें कि PRT स्पेशल एजुकेटर पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त श्रेणी में स्पेशल एजुकेशन का दो साल का डिप्लोमा होना चाहिए. इसके अलावा, CBSE द्वारा आयोजित CTET पेपर-I पास होना जरूरी है. उम्मीदवारों को हिंदी और अंग्रेजी, दोनों भाषाओं में पढ़ाने की क्षमता भी होनी चाहिए.
TGT स्पेशल एजुकेटर के लिए योग्यता
TGT स्पेशल एजुकेटर पदों के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. प्रोफेशनल योग्यता के रूप में स्पेशल एजुकेशन में B.Ed. या B.Ed. (जनरल) के साथ एक साल का स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा जरूरी है.साथ ही, उम्मीदवार को CTET पेपर-II पास करना होगा और भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) में वैध पंजीकरण भी अनिवार्य है.
आयु सीमा क्या होगी
TGT पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 साल, जबकि PRT पदों के लिए 30 साल तय की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी. इसकी पूरी जानकारी विस्तृत नोटिफिकेशन में दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: प्रेम वाले रील बनाने वाली गाजीपुर की रिनता यादव के साथ ऐसी बेरहमी! प्रेमी से पति बना राजू यादव हैवान निकला
ADVERTISEMENT









