आगरा के जगवीर की 1 दिसंबर को अयोध्या की अंकिता से धूमधाम से शादी हुई. दुल्हन बनकर अंकिता ससुराल आई. शादी के बाद घर में खुशी का माहौल था. मुंह दिखाई के लिए आए लोगों से दुल्हन अंकिता ने बेहद ही अच्छे ढंग से मुलाकात की. शादी के महज 5 दिन के बाद यानी छह दिसंबर की शाम अंकिता ने पूरे परिवार के लिए खाना बनाया. परिवार के लोग खाना खाकर सो गए. यहीं से कहानी में एक नया ट्विस्ट आया. यह कोई मामूली ट्विस्ट नहीं बल्कि एक कांड था. हर किसी ने यही कहा अंकिता से ऐसी उम्मीद नहीं थी. उसने गलत किया!
ADVERTISEMENT
7 दिसंबर को खुशी का माहौल गम में पलट गया
7 दिसंबर की सुबह जब लोग जागे तो घर के सभी दरवाजे खुले मिले. सब दरवाजों के खुले होने की चर्चा कर रहे थे. इतने में अंकिता के न होने पर उसकी घर में तलाश की गई तो पता चला की वह घर पर नहीं है. थोड़ी देर तक उसके वापस न आने पर शक गहरा गया. इतने में देखा गया कि अलमारी के सभी दरवाजे खुले हुए हैं. सामान बिखरा पड़ा था. घरवालों का दिमाग तब चकराया जब अंकिता के बिस्तर के पास से नशीली दवाई के पत्ते मिले. दवाई के इन पत्तों ने कहानी में रहस्य पैदा कर दिया.
नशीली दवाओं ने कर दिया था सारा खेल
घरवालों ने जब जाकर अलमारी की तरफ देखा तो उन्हें तीन सोने की अंगूठियां, चार जोड़ी पायल और एक मोबाइल फोन भी गायब मिला. गायब हुआ मोबाइल फोन बाद में छत पर पड़ा मिला, लेकिन दुल्हन का कोई सुराग नहीं लगा. अब सब समझ चुके थे कि अंकिता कांड कर फरार हो गई है. तब घरवालों को पता चला कि रात में अंकिता ने खाने में नशीली दवा मिला दी थी. इसलिए किसी को पता ही नहीं चला कि उनके संग क्या हुआ.
घरवालों ने बताया कि अंकिता खुद को अयोध्या के पास बढ़ाल गंज का निवासी बताती थी. शादी में मध्यस्थता करने वाले युवक का नाम राहुल बताया जा रहा है. राहुल फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के भड़कोल का रहने वाला है.
पुलिस हर एंगल पर कर रही जांच
आगरा के मलपुरा थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है. दुल्हन के गायब होने और जेवरात ले जाने को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. शादी कराने वाले युवक की भूमिका भी जांच के दायरे में है.
ये भी पढ़ें: आगरा में सिपाही दीपाली को ही इतनी गंदी तस्वीरें भेजने लगा राजेश! कौन है ये जो पुलिसवाली के लिए बना मुसीबत
ADVERTISEMENT









