UP News: जिस मां-बाप ने बेटी को बड़े नाजों पाला होगा, मां ने अपना दूध पिलाया होगा और पिता ने हाथ पकड़कर पहली बार पैरो पर खड़ा किया होगा, पहली बार साइकिल पर बैठाया होगा और अपनी आंखों के सामने बेटी को बड़ा होते देखा होगा, उन्हीं मां-बाप ने अपनी बेटी को ऐसी दर्दनाक मौत दे डाली, जिसे सुन हर कोई सहम और कांप गया है.
ADVERTISEMENT
आगरा के रिटायर्ड दारोगा रणवीर सिंह यादव ने बेटी अंशु हत्याकांड की जो कहानी पुलिस को सुनाई है, उसे सुन पुलिसकर्मी भी चौंक गए हैं. पूछताछ में रणवीर सिंह यादव ने उस रात की पूरी कहानी सुनाई है, जिस दिन उसने और उसकी पत्नी ने अपनी बेटी अंशु यादव को तड़पा-तड़पा कर मार डाला था. बेटी सांसों के लिए तड़पती रही. मगर उसके ही मां-पिता ने उसे बेरहमी के साथ, ऐसी दर्दनाक मौत दी, जो बेहद क्रूर और खौफनाक थी.
ये भी पढ़ें: कार में संबंध बनाने के बहाने बिलाल ने काटा उमा का सिर और फिर न्यूड बॉडी के साथ ये किया...! धड़ ने खोली पूरी क्राइम कथा
पुलिस गिरफ्त में खड़े दरिंदे बने दारोगा पिता को देखिए- वीडियो
अंशु यादव की फोटो भी देखिए
मां ने बेटी के पैर पकड़े और पिता ने
अंशु यादव की गलती सिर्फ इतनी थी की वह प्रेम में पड़ चुकी थी. उसने अपना दिल रिश्ते के भतीजे अनुराग को दे दिया था और अनुराग भी उससे बेहद प्यार करता था. दोनों शादी करना चाहते थे. मगर परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. अंजु को पता लग चुका था कि उसका अपना ही परिवार उसकी हत्या करने की सोच रहा है. ऐसे में अंशु ने अपनी हत्या से पहले अपना वीडियो भी अपने प्रेमी को भेजा था जो अब सामने आया है.
अंशु यादव का आखिरी वीडियो देखिए, जो उसने हत्या से पहले अपने प्रेमी को भेजा था
डीसीपी वेस्ट अतुल शर्मा के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी पिता और रिटायर्ड दारोगा रणवीर सिंह यादव ने पुलिस को बताया, बेटी अंशु के गले पर दुपट्टा बांधा और उसका गला घोट दिया. आरोपी पिता ने बताया, जिस समय हत्या की जा रही थी, अंशु की मां ने बेटी के दोनों पैर पकड़ लिए थे, जिससे वह अपना बचाव नहीं कर पाए.
कहासुनी के बाद गुस्से में मार डाला
आरोपी पिता रणवीर सिंह यादव ने बताया, बेटी अपने ही रिश्ते के भतीजे से शादी करना चाहती थी. परिवार ने कई बार उसे समझाने की कोशिश की. मगर वह नहीं मानी. 24 अक्टूबर को इसी बात को लेकर घर में कहासुनी हुई थी, जो देखते ही देखते विवाद में बदल गई. इसी दौरान बेटी ने गुस्से में कह दिया मार डालो. इसके बाद वह भड़क गए और हत्या कर दी. इस दौरान अंशु यादव की चीख सुनकर उसकी छोटी बेटा भी रूम में आ गई. मगर मां-बाप ने उसे चुप करवा दिया.
अपना काम कर दिया…
हत्या के बाद आरोपी ने अपने बेटे को फोन किया और बताया कि उन्होंने अपना काम कर डाला. इसके बाद बेटा शव को अपने मामा के यहां लेकर गया, जहां मामा-मामी की मदद से शव को यमुना नदी में डाल दिया.
प्रेमी चला गया था हाईकोर्ट
बता दें कि अंशु अचानक गायब हो गई थी. इसके बाद उसके प्रेमी ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी और मांग की थी कि अंशु को खोजा जाए. इसके बाद मामले में पुलिस एक्टिव हुई थी. पिता ने उस समय पुलिस को बताया था कि बेटी घर से चली गई है. मगर पुलिस की जांच में पिता पर शक गहराता चला गया और पुलिस ने उसे सख्त पूछताछ शुरू कर दी. फिर सामने आया कि अंशु की हत्या काफी दिन पहले कर दी गई है. जिस समय अंशु का शव नदी में डाला गया था, उसी समय शव थोड़ी दूर जाकर झाड़ियों में फंस गया था. ऐसे में अब रविवार के दिन पुलिस ने शव के अवशेष भी बरामद कर लिए हैं.
ये सब हुए गिरफ्तार
अंशु यादव ने अपनी वीडियो में अपने पिता, मां, बहन और भाई के साथ-साथ बुआ-फूफा, मामा पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. अभी तक पुलिस ने उसके पिता रणवीर सिंह यादव, भाई गौरव और मामा सतीश को गिरफ्तार किया है. अंशु की मां और मामी की तलाश में पुलिस लगी हुई है. अंशु समेत उसके परिवार में 3 बेटियां और 2 बेटे हैं. हैरानी की बात ये है कि कोई भी अंशु को बचाने नहीं आया. अंशु शिक्षिका बनने की तैयारी कर रही थी. मगर उसके मां-पिता ही उसके कातिल बन गए.
ADVERTISEMENT









