सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में ना पड़ो...प्रयागराज डीएम मनीष वर्मा पर क्यों नाराज हो गए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

प्रयागराज में माघ मेला 2026 की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का एक अलग अंदाज देखने को मिला. संगम नोज पर स्नान घाटों का काम अधूरा देख उन्होंने नाराजगी जताई और डीएम प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा को फटकार लगा दी जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.

screengrab from viral video

पंकज श्रीवास्तव

30 Dec 2025 (अपडेटेड: 30 Dec 2025, 11:42 AM)

follow google news

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज में माघ मेले की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे.इस दौरान संगम नोज पर अब तक स्नान घाट तैयार न होने को लेकर डिप्टी सीएम प्रयागराज डीएम मनीष कुमार वर्मा पर थोड़े सख्त नजर आए. केशव प्रसाद ने डीएम मनीष वर्मा को नसीहत देते हुए कहा कि सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में ना पड़ो. डिप्टी सीएम ने डीएम से जब यह कहा तो आसपास मौजूद लोगों ने हंसी के ठहाके लगा दिए. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें...

माघ मेले का निरीक्षण करने पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जैसे ही संगम घाट पर पहुंचे उन्होंने मौके पर मौजूद पुलिस के अधिकारियों से मेला अधिकारी और डीएम के बारे में पूछा. हालांकि तब तक डीएम मनीष वर्मा वहां खुद पहुंच गए. इसके बाद केशव प्रसाद ने माघ मेला-2026 की तैयारियों का औचक निरीक्षण किया. मेला क्षेत्र का भ्रमण कर उन्होंने सुरक्षा, स्वच्छता, यातायात, पेयजल, चिकित्सा और प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया. लेकिन संगम नोज पर अब तक स्नान घाट तैयार न होने को लेकर वह असंतुष्ट नजर आए और उन्होंने डीएम को फटकार लगा दी.लेकिन निरीक्षण पूरा करने के बाद जब वह अपनी गाड़ी में बैठने गए तभी उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी अधिकारी हंस पड़े.

'सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ो'

निरीक्षण पूरा करने के बाद केशव प्रसाद मौर्य ने डीएम मनीष कुमार वर्मा को पास बुलाकर कहा कि 'सतुआ बाबा की रोटी के चक्कर में न पड़ो.' दरअसल बीते बुधवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा के शिविर में चूल्हे पर रोटी बनाते नजर आ रहे थे. इस वायरल वीडियो की गूंज राजधानी लखनऊ तक पहुंची और डिप्टी सीएम के कानों में भी पड़ी. यही वजह है कि माघ मेले की तैयारियों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे डिप्टी सीएम को डीएम प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा के पेंच कसने पड़े.

डिप्टी सीएम ने डीएम मनीष वर्मा को नसीहत देते हुए कहा कि सतुआ बाबा के शिविर में रोटी बनाना छोड़िए बल्कि उन साधु संतों की ओर भी ध्यान दीजिए जिन्हें अब तक मेले में जमीन और सुविधा नहीं मिली है. डिप्टी सीएम की फटकार पर डीएम मनीष कुमार वर्मा का चेहरा उतर गया.  हालांकि केशव प्रसाद मौर्य के जाने के बाद डीएम ने तत्काल अन्य अधिकारियों के साथ संगम नोज का निरीक्षण किया और डिप्टी सीएम के निर्देशों के अनुसार पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ें: NDRF और पुलिस टीम ने 5वें दिन बरामद कर ही ली गहमर हत्याकांड में मारे गए अंकित सिंह की बॉडी, कुल्हाड़ी से काटा गया था इसे

 

    follow whatsapp