UP News: हाल ही में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. अब इसी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. बता दें कि राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के पास से 170 भेड़ों को मृत पाया गया है. इन सभी भेड़ों की मौत रहस्यमय परिस्थितियों में हुई है. इस मामले के सामने आने से हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस भेड़ों की मौत की जांच कर रही है. इसके लिए सैंपल भी जांच के लिए भेजे गए हैं.
ADVERTISEMENT
अधिकारी ये पता लगाने में जुटे हैं कि भेड़ों की मौत किसी बीमारी से हुई है या उन्हें जहर दिया गया है? या फिर मामले में किसी की लापरवाही तो शामिल नहीं है? आपको ये भी बता दें कि अब इस मामले का संज्ञान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया है और उन्होंने भी मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं. इसी के साथ सीएम योगी ने प्रभावित पशु पालकों के लिए आर्थिक सहायता का भी ऐलान कर दिया है.
पुलिस को मिली थी शिकायत
आसरा द हेल्पिंग हैंड्स ट्रस्ट (NGO) की संस्थापक चारू खरे इस मामले की शिकायत मडियांव पुलिस स्टेशन में की थी. शिकायत में कहा गया था कि राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के आसपास के इलाके में एक कार्यक्रम होने के कुछ दिनों बाद अचानक करीब 170 भेड़ों की मौत हो गई.
उन्होंने न्यूज एजेंसी को बताया, पहली नजर में यह साफ नहीं है कि इन भेड़ों की मौत कचरा खाने से हुई या किसी अनजान व्यक्ति ने उन्हें कथित तौर पर जहर दिया. उन्होंने मांग की है कि मृत भेड़ों का पोस्टमॉर्टम करवाया जाए. खरे का कहना है कि अगर किसी की लापरवाही से मौत हुई है या किसी ने जहर दिया है तो आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. फिलहाल पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए सैंपल भेज दिए हैं.
प्रभावित पशु पालकों को मिलेगी आर्थिक मदद
इस मामले के सामने आने के बाद योगी सरकार भी सक्रिय हुई है. सीएम योगी ने जांच के आदेश दिए हैं. इसी के साथ प्रभावित पशु पालकों को 10 हजार रुपये प्रति भेड़ भी सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
ADVERTISEMENT









