लखनऊ में 230 करोड़ खर्च कर बने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का PM मोदी ने किया उद्घाटन, इस परिसर की हर एक खासियत को जानिए

पीएम मोदी ने लखनऊ में 'राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन किया. अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर देश को मिला भव्य स्मारक और म्यूजियम.

PM Modi inaugurated the Rashtriya Prerna Sthal in Lucknow

यूपी तक

25 Dec 2025 (अपडेटेड: 25 Dec 2025, 04:11 PM)

follow google news

UP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन किया. यह एक भव्य स्मारक है जो भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनके आदर्शों को समर्पित है. इसका उद्घाटन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर किया गया. इस अवसर पर पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. लोगों ने तिरंगा लहराकर और नारों के साथ पीएम का स्वागत किया.

यह भी पढ़ें...

राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में क्या है खास?

राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के परिसर में अटल बिहारी वाजपेयी के साथ-साथ भाजपा के विचारक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 65 फीट ऊंची कांस्य (ब्रोंज) की मूर्तियां लगी हैं. यहां कमल के फूल (लोटस) के आकार का एक शानदार म्यूजियम बनाया गया है जहां लोग इन नेताओं के देश के प्रति योगदान को करीब से देख सकेंगे. यह पूरा प्रोजेक्ट लगभग 230 करोड़ रुपये की लागत से 65 एकड़ में बना है. सरकार का मानना है कि यह जगह देश की नई पीढ़ी को राष्ट्र सेवा और अच्छे नेतृत्व की प्रेरणा देगी.

पूरे क्षेत्र में पार्किंग की सुविधा को प्राथमिकता दी गई है. अंदर और बाहर 1000-1000 वाहनों की क्षमता वाली दो बड़ी पार्किंग तैयार की गई हैं. इसके अलावा, चहारदीवारी के बाहर भी एक हजार वाहनों के लिए पार्किंग बनाई गई है. ताकि बड़े आयोजनों के दौरान किसी तरह की अव्यवस्था न हो. परिसर में आठ बड़े ब्लॉक, म्यूजियम ब्लॉक, कैफेटेरिया, मेडिटेशन सेंटर, एमपी थिएटर और पांच टॉयलेट ब्लॉक निर्मित किए गए हैं. यहां विभिन्न रैलियों, जनसभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बिना यातायात की समस्या के आयोजित किया जा सकेगा क्योंकि यह क्षेत्र शहर की भीड़भाड़ से दूर है. 

 

 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 'राष्ट्र प्रेरणा स्थल' का उद्घाटन करना मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है."

पूर्व पीएम वाजपेयी की जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने X पर पोस्ट करते हुए कहा, "पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जयंती के अवसर पर आज लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. श्रद्धेय अटल जी का विराट व्यक्तित्व और कृतित्व देश वासियों को सदैव एक नई प्रेरणा प्रदान करता रहेगा. उनकी पावन स्मृतियों को कोटि-कोटि नमन."

'अटल जी से मोदी जी तक'

X पर यूपी भाजपा ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, "अटल जी से मोदी जी तक... देखिए अटल इरादा, मजबूत नेतृत्व का कमाल! वर्ष 1998: जब दुनिया भारत को कमजोर समझ रही थी, तब अटल जी ने परमाणु परीक्षण कर दुनिया को संदेश दिया, कि भारत अपनी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा. आज उसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने भारत को रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया. देखिए, आज भारत रक्षा क्षेत्र में अपने मजबूत निर्णयों से कैसे नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है..."

    follow whatsapp