'अपना चेहरा न पोंछा गया आपसे...' सीएम योगी के शेर का अखिलेश यादव ने दिया शायरी से जवाब, पूछ लिया तीखा सवाल

यूपी में कोडिन सिरप विवाद पर सियासी घमासान तेज. सीएम योगी के शेर का जवाब अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में दिया. अखिलेश ने सरकार पर अपनों को बचाने और फोटो के जरिए ध्यान भटकाने का आरोप लगाया.

Akhilesh Yadav

यूपी तक

• 06:28 PM • 20 Dec 2025

follow google news

UP Political News: कोडिन सिरप के अवैध व्यापार को लेकर उत्तर प्रदेश में चल रही जुबानी जंग अब और तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'शेर' का जवाब 'शायरी' से ही दिया. लखनऊ में सपा मुख्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने के बजाय फोटो दिखाकर और राजनीतिक आरोप लगाकर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने मांग की कि इस कारोबार में शामिल लोगों पर बुल्डेजर एक्शन होना चाहिए चाहे वे किसी भी दल के हों. उन्होंने यह भी याद दिलाया कि यह मामला सिर्फ यूपी का नहीं बल्कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से भी जुड़ा है. 

यह भी पढ़ें...

शायरी से दिया जवाब 

सपा चीफ को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा था, “यही कसूर मैं बार-बार करता रहा, धूल चेहरे पर थी और आईना साफ करता रहा.” उनका इशारा अखिलेश यादव की उन तस्वीरों की ओर था जो कथित माफियाओं के साथ सामने आई थीं. 

इसका जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने (पार्टी के वरिष्ठ नेता उदय प्रताप की पंक्तियां पढ़ते हुए) कहा: "अपना चेहरा न पोंछा गया आपसे, आईना बेवजह तोड़ कर रख दिया."

अखिलेश यादव ने किया सरकार पर बड़ा हमला 

अखिलेश यादव ने एक लंबी कविता पढ़कर सरकार पर अपने लोगों को बचाने का आरोप लगाया. उन्होंने पढ़ा, "यही कसूर रहा इनका, ये अपनों को हर हाल में बचाते रहे, उनके गुनाह छुपाते रहे; जब खुलने लगा राज इनका तो औरों पर इल्जाम लगाते रहे... गिरा कर औरों के मकान और दुकान, अपना गोरख-धंधा चलाते रहे."

    follow whatsapp