लखनऊ में मां ने डांटा तो 11 साल के बेटे ने उठाई साइकिल और घर छोड़कर भाग गया, 3 दिन बाद गुजरात के इस शहर में मिला

राजधानी लखनऊ में स्कूल और मां की डांट से नाराज होकर घर से भागा 11 साल का बच्चा तीन दिन बाद गुजरात के अहमदाबाद में सकुशल मिल गया. लखनऊ पुलिस की मदद से अहमदाबाद पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है. उसे वापस लाने के लिए लखनऊ पुलिस की एक टीम परिजनों के साथ अहमदाबाद रवाना हो गई है.

यही बच्चा हुआ था घर से फरार

अंकित मिश्रा

15 Dec 2025 (अपडेटेड: 15 Dec 2025, 01:03 PM)

follow google news

Lucknow News: लखनऊ का इंदिरानगर इलाका. यहां पेशे से टीचर बृजेश कुमार अपने परिवार के साथ रहते हैं. उनका 11 साल का एक बेटा है जो क्लास 6th का स्टूडेंट हैं. 10 दिसंबर को बृजेश कुमार का बेटा स्कूल से लौटा. घर आने के बाद लड़के ने कोई शरारत की. बेटे को शैतानी कर देख मां ने उसे डांट दिया. यही बात बेटे को नागवार गुजरी. मां की डांट सुनने के बाद वह नाराज हो गया. उसके मन में घर में रहने की इच्छा खत्म हो गई. उसने अपनी साइकिल उठाई और वह घर से निकल गया. 11 साल के लड़के को भी नहीं पता था कि वह कहां के लिए निकला है. मां को अंदेशा नहीं था कि बेटा उसकी डांट से नाराज है और वह घर छोड़कर भाग जाएगा.

यह भी पढ़ें...

शाम तक घर नहीं पहुंचा लड़का तो परेशान हुए घर वाले

जब देर शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. आसपास खोजबीन के बाद गाजीपुर थाने में जाकर पुलिस को सूचना दी गई. पिता बृजेश सुमन ने पुलिस को बच्चे का हुलिया, पहने हुए कपड़े और अन्य जानकारियां दीं. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने शहर और आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की. 

गुजरात पहुंच गया था लड़का

पुलिस ने बच्चे का विवरण आसपास के थानों और जिलों को भेजा. साथ ही नेशनल पोर्टल ऑफ इंडिया पुलिस और उससे जुड़े ट्रैक चाइल्ड पोर्टल पर भी जानकारी अपलोड की गई. इसी के जरिए बच्चे की लोकेशन ट्रेस हो सकी.अब तक बच्चा गुजरात के अहमदाबाद पहुंच गया था. अहमदाबाद पुलिस ने उसे सुरक्षित बरामद किया और नेशनल पोर्टल पर उपलब्ध विवरण के आधार पर लखनऊ पुलिस से संपर्क किया. 13 दिसंबर की सुबह करीब 9 बजे अहमदाबाद पुलिस ने लखनऊ पुलिस को बच्चे के मिलने की सूचना दी. 

बच्चे को लेने निकली पुलिस, साथ में हैं घर वाले 

लखनऊ के गाजीपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर ने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है. लखनऊ पुलिस की टीम परिजनों के साथ अहमदाबाद रवाना हो गई है. पुलिस के साथ बच्चे के परिजन भी गए हैं. 

ये भी पढ़ें: 25 साल की ब्यूटीशियन जया पांडे ने इंस्टाग्राम पर लाइव में सबकुछ किया खत्म! उसके कमरे से क्या क्या मिला?

 

    follow whatsapp