ए सांता क्लॉज हमके गर्लफ्रेंड दिला दा...क्रिसमस वाले दिन ट्रेंड कर रहे सागर संगम यादव के गाने के पीछे की क्या है कहानी

'ए सांता क्लॉज हमके गर्लफ्रेंड दिला दा गाने के सिंगर सागर संगम यादव हैं. इस गाने के मजेदार बीट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस गाने के बोल जितने फनी हैं उतनी ही मजेदार इसके डांस बीट्स भी हैं जिसने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है.

Bhojpuri Song

यूपी तक

25 Dec 2025 (अपडेटेड: 25 Dec 2025, 03:39 PM)

follow google news

25 दिसंबर के दिन जहां एक ओर पूरी दुनिया क्रिसमस सेलिब्रेट कर रही है. वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर क्रिसमस से रिलेटेड कुछ गाने ट्रेंड कर रहे हैं. इस ट्रेंडिग लिस्ट में भोजपुरी का एक गाना भी शामिल हो चुका है. ये गाना है 'ए सांता क्लॉज हमके गर्लफ्रेंड दिला दा.' इस गाने के सिंगर सागर संगम यादव हैं. इस गाने के मजेदार बीट्स लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस गाने का बोल मस्तीभरा है. यही वजह है कि इस गाने के व्यूज 1 मिलियन के आसपास पहुंच चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

लोगों का फेवरेट बन गया है ये गाना

पूरी दुनिया में लोग सांता क्लॉज से तोहफे में खिलौने,चॉकलेट या खुशियां मांगते हैं. लेकिन भोजपुरी के इस गाने में लड़के ने खुद के लिए गर्लफ्रेंड मांग ली है. गाना ए सांता क्लॉज हमके गर्लफ्रेंड दिला दो इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है. क्रिसमस के जश्न में देसी तड़का लगाते हुए इस गाने को लोग खूब शेयर कर रहे हैं. अमूमन सांता क्लॉज के गाने अंग्रेजी या हिंदी पॉप में सुने जाते हैं. लेकिन इस गाने ने सांता को सीधे यूपी-बिहार के गांवों और गलियों से जोड़ दिया है. गाने में गायक सागर संगम यादव ने सांता क्लॉज को एक दोस्त की तरह बात करते हुए अपनी सिंगललाइफ का दुखड़ा सुनाया है. इसके बोल जितने फनी हैं उतनी ही मजेदार इसके डांस बीट्स भी हैं जिसने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है.

सोशल मीडिया पर रील बनाकर शेयर कर रहे लोग

क्रिसमस के आते ही इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर इस गाने का क्रेज तेजी से बढ़ा है. युवा इसपर मजेदार रील्स बना रहे हैं. यह गाना खासकर उन लोगों के लिए क्रिसमस एंथम बन गया है जो सिंगल हैं. वहीं इस गाने को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री अब त्योहारों के हिसाब से खुद को ढाल रही है. छठ और होली के बाद अब क्रिसमस पर भी इस तरह के प्रयोग सफल हो रहे हैं. यह गाना न केवल मनोरंजन करता है बल्कि क्रिसमस की पार्टियों में भी खूब बजाया जा रहा है.

कौन हैं सिंगर सागर संगम यादव

सागर संगम यादव भोजपुरी संगीत जगत के एक उभरते हुए गायक,संगीतकार और गीतकार हैं. वे मुख्य रूप से अपने आर्केस्ट्रा गानों और देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. सागर संगम यादव विशेष रूप से मोतिहारी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं. उन्होंने कई हिट और वायरल भोजपुरी गाने दिए हैं जिनमें मोतिहारी में देबू की चकिया में चली, चूम्मा के दुकान, ए सांता क्लॉज हमके गर्लफ्रेंड दिला दो, रोड करे जाम सरेआम मोतिहारी के लइका शामिल है.

ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार पवन सिंह कर रहे थे फिल्म शूटिंग तभी वहां पहुंच गए बाहुबली धनंजय सिंह... चर्चा में आ गई ये बात

 

    follow whatsapp