पूर्वांचल की राजनीति के दिग्गज नेता धनंजय सिंह और भोजपुरी के पावरस्टार पवन सिंह की हाल ही में मुलाकात हुई है. पवन सिंह के साथ इस मुलाकात की तस्वीर खुद धनंजय सिंह ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है. धनंजय सिंह और पवन सिंह के बीच की ये मुलाकात एक फिल्म शूटिंग के दौरान हुई है. बता दें कि पवन सिंह और धनंजय के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूसरे को लेकर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. फिलहाल दोनों के इस मुलाकात की खूब चर्चा हो रही है.
ADVERTISEMENT
पवन सिंह से मिलने फिल्म सेट पर पहुंच गए धनंजय सिंह
पवन सिंह के साथ तस्वीर पोस्ट करते हुए धनंजय सिंह ने लिखा कि 'प्रिय छोटे भाई पवन सिंह की आगामी फिल्म शूटिंग सेट पर पहुंचा. फिल्म के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी.' बता दें कि पवन सिंह और धनंजय सिंह एक दूसरे को बड़े भाई और छोटे भाई कहकर बुलाते हैं. हालांकि इन दोनों की लगातार हो रही मुलाकात को लोग राजनीतिक चश्मे से भी देख रहे हैं. क्योंकि दोनों एक ही जाति से आते हैं. इससे पहले भी धनंजय सिंह के आवास पर पवन सिंह पहुंचे थे. उनसे मुलाकात की थी और उनका आशीर्वाद भी लिया था. इस दौरान पवन सिंह ने धनंजय सिंह के साथ की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि 'आंखों में शराफत, चाल में नजाकत, दिल में सच्चाई और चेहरे पर सफाई. तभी तो आप मेरे बेस्ट भाई हैं.
फिलहाल दोनों की ये लेटेस्ट तस्वीर वायरल होने पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'टू टाइगर इन वन फ्रेम.' एक ने लिखा 'जस्ट पवन सिंह का सॉन्ग सुनते हुए इनकी वीडियो आ गई पावर स्टार किंग ऑफ भोजपुरी इंडस्ट्री.' एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'कौन-कौन मानता है कि यह दोनों बाहुबली हैं.'
आपको बता दें कि इन दिनों पवन सिंह की चर्चा राज्यसभा जाने को लेकर हो रही है. ऐसी खबर चल रही है कि बीजेपी उन्हें राज्यसभा भेजने की तैयारी में है. क्योंकि बिहार चुनाव में पवन सिंह बीजेपी के स्टार कैंपेनर रहे हैं और अभी राज्यसभा की पांच सीटें खाली होने वाली हैं. ऐसे में क्या पवन सिंह के लिए राज्यसभा का रास्ता खुलेगा ये देखने वाली बात होगी.
ये भी पढ़ें: पवन सिंह जा सकते हैं राज्यसभा... पावरस्टार पर भाजपा क्यों है मेहरबान? पीछे की असली चुनावी गणित समझिए
ADVERTISEMENT









