पवन सिंह जा सकते हैं राज्यसभा... पावरस्टार पर भाजपा क्यों है मेहरबान? पीछे की असली चुनावी गणित समझिए
विधानसभा चुनाव में पवन सिंह का प्रभाव साफ तौर पर देखने को मिला. एनडीए को जिस तरह से उनके चेहरे का फायदा मिला माना जा रहा है कि उसका रिटर्न गिफ्ट उन्हें राज्यसभा की सीट के तौर पर मिल सकता है. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पवन सिंह को राज्यसभा जाने का मौका बीजेपी देती है या नहीं.
ADVERTISEMENT

Pawan Singh
बिहार की सियासत में इन दिनों पावरस्टार पवन सिंह के नाम की गूंज एक बार फिर सुनाई दे रही है. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्यसभा की खाली हो रही सीटों को लेकर सियासी गलियारों में पवन सिंह का नाम तेजी से उछल रहा है. इस बीच भोजपुरी एक्टर और बीजेपी नेता मनोज तिवारी के उस पुराने बयान ने इस चर्चा को और हवा दे दी है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'पवन सिंह के लिए बीजेपी में सब कुछ सेट है'. अप्रैल 2026 में होने वाले राज्यसभा चुनाव को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी अपने कोटे से पवन सिंह को सदन भेज सकती है. आखिर पवन सिंह पर बीजेपी इतना मेहरबान क्यों है और इसके पीछे की असली 'चुनावी गणित' क्या है?









