लखनऊ में खुलेआम सड़कों पर मची इस चीज की लूट, लड़कियां भी थीं शामिल!

लखनऊ में प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रेरणा स्थल में सजाए गए गमले चोरी का वीडियो सामने आया है. इस घटना का सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गया है.  

Lucknow News

शिवानी गोस्वामी

26 Dec 2025 (अपडेटेड: 26 Dec 2025, 12:05 PM)

follow google news

UP News: 25 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल के उद्घाटन के लिए लखनऊ पहुंचे थे. कार्यक्रम को लेकर प्रेरणा स्थल और उसके आसपास के इलाकों को भव्य तरीके से सजाया गया था. लखनऊ विकास प्राधिकरण और नगर निगम की तरफ से प्रेरणा स्थल के आसपास की सड़कों, ग्रीन कॉरिडोर और वसंत कुंज रोड पर सुंदर हैंगिंग वॉल बनाई गई थीं. इनमें फूलों और पौधों से सजे छोटे-छोटे गमले लगाए गए थे, ताकि शहर का माहौल हराभरा और सुंदर लगे. पीएम मोदी आए. उन्होंने उद्घाटन किया और रवाना हो गए. मगर लोगों की नजरें टिकी थीं वहां मौजूद सुंदर गमलों पर. 

यह भी पढ़ें...

कार्यक्रम के दौरान पूरा इलाका सुरक्षा और व्यवस्था के लिहाज से चाक-चौबंद रहा. प्रधानमंत्री मोदी के रवाना होने के कुछ समय बाद जो तस्वीरें सामने आईं, वे बेहद शर्मसार करने वाली थीं. शाम होते-होते बड़ी संख्या में लोग प्रेरणा स्थल और ग्रीन कॉरिडोर से गमले चुराते नजर आए. इनमें युवक और युवतियां दोनों ही शामिल थे. कई लोग इन गमलों को अपने दोपहिया और चारपहिया वाहनों पर रखकर ले जाते हुए दिखे. यह पूरी घटना वहां से गुजर रहे राहगीरों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली. इस घटना का सोशल मीडिया पर आग की तरफ फैल गया है.  

यहां देखें कैसे लोगों ने चुराए सुंदर गमले!

वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि लोग बिना किसी झिझक के गमले उठा रहे हैं. स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस घटना की कड़ी निंदा की है. कई लोगों का कहना है कि प्रशासन शहर को सुंदर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करता है, लेकिन कुछ लोग अपनी छोटी सोच के चलते सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा देते हैं.

लखनऊ से संतोष शर्मा के इनपुट्स के साथ

    follow whatsapp