उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शुक्रवार (26 दिसंबर) को दिनदहड़े हुई एक सनसनीखेज हत्या ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है. यहां के करेली थाना क्षेत्र के भावापुर इलाके में आपसी पारिवारिक विवाद के दौरान एक दामाद ने अपनी ही सास को सरेआम गोली मार दी. गोली लगते ही महिला सड़क पर गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दामाद इरफान मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही करेली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
बीच सड़क पर चली गोली
बता दें कि शुरुआती जांच में मृतका की पहचान 52 वर्षीय आशिया खातून के रूप में हुई है. पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि हत्या करने वाला व्यक्ति मृतका का दामाद इरफान है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दिन के समय अचानक गोली चलने की आवाज से लोग सहम गए. कुछ ही पलों में पता चला कि एक युवक ने अपनी सास को गोली मार दी है. इस घटना के बाद आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और इलाके में सनसनी फैल गई.
मृतका की बेटी से इरफान ने की थी लव मैरिज
पुलिस जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आशिया खातून की बेटी ने इरफान से लव मैरिज की थी. शादी के बाद से ही सास और दामाद के रिश्ते तनावपूर्ण बने हुए थे. दोनों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर कहासुनी और झगड़ा होता रहता था. शुक्रवार को भी किसी घरेलू मुद्दे को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ जो देखते ही देखते इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर दामाद ने सरेआम अपनी सास को गोली मार दी .
फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड ने जुटाए सबूत
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया. टीमों ने घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं. इसके साथ ही पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज के सिटी जोन के डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य और एसीपी अतरसुइया राजकुमार मीणा भी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना की पूरी जानकारी ली.
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
डीसीपी सिटी मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक विवाद का लग रहा है. आरोपी दामाद इरफान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें गठित कर दी गई हैं. पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है.
इस घटना के बाद भावापुर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: सरकारी कंपनी में HR बनने का सपना होगा पूरा! बिना देर किए करें आवेदन, 1.60 लाख तक मिलेगी सैलरी
ADVERTISEMENT









