UP Weather Update: नए साल के जश्न के साथ ही उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने अपनी दस्तक तेज कर दी है. मौसम विभाग (IMD) ने आज यानी 2 जनवरी 2026 के लिए प्रदेश के बड़े हिस्से में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. बर्फीली हवाओं के बीच कोहरे की सफेद चादर ने ट्रैफिक और सामान्य जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है. विभाग की ओर से जारी चेतावनी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह विजिबिलिटी काफी कम रह सकती है जिससे सड़कों पर वाहन चलाना चुनौतीपूर्ण होगा.
ADVERTISEMENT
इन जिलों में रहेगा कोहरे का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से लेकर तराई के इलाकों तक घने कोहरे का साया रहेगा. कोहरे का सबसे ज्यादा असर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर और बुलंदशहर जैसे पश्चिमी जिलों में रहने की संभावना है. इसके अलावा तराई बेल्ट के लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज और कुशीनगर में भी घना कोहरा लोगों की मुश्किलें बढ़ाएगा. इन इलाकों में प्रशासन ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने और फॉग लाइट का इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
कोहरे की यह चादर केवल तराई और पश्चिम तक ही सीमित नहीं है, बल्कि बुंदेलखंड और ब्रज क्षेत्र में भी इसका व्यापक असर दिखेगा. आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस के साथ-साथ बुंदेलखंड के झांसी, जालौन, हमीरपुर, महोबा, बांदा और चित्रकूट में भी कोहरे का येलो अलर्ट प्रभावी है. बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर और बिजनौर जैसे जिलों में भी धुंध छाई रहेगी. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों तक तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है, जिससे गलन का एहसास बढ़ेगा.
ADVERTISEMENT









