UP News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से रिश्तों के कत्ल का एक डरावना और दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. 20 दिन पहले जिस श्याम सुंदर की लाश एक सुनसान इलाके में मिली थी, उसकी हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. हैरानी की बात यह है कि इस हत्या का मास्टरमाइंड कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी गोमती ही निकली. पत्नी ने रिश्ते के भांजे के प्रेम में पड़कर इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला?
मामला कबरई थाना क्षेत्र का है. 11 दिसंबर को पुलिस को एक सुनसान इलाके में श्याम सुंदर सैनी का क्षत-विक्षत शव मिला था. शव की हालत देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि हत्या बेहद बेरहमी से की गई है. पुलिस पिछले 20 दिनों से इस कत्ल के राज से पर्दा उठाने की कोशिश कर रही थी. जब तफ्तीश शुरू हुई तो शक की सुई घर के अंदर ही घूमने लगी.
अवैध संबंधों के बीच रोड़ा बन रहा था पति
पुलिस जांच और परिजनों के बयानों में यह बात सामने आई कि मृतक की पत्नी गोमती का अपनी ही छोटी ननद (बुआ) के बेटे सुजीत के साथ पिछले 8 महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. 3 बच्चों की मां होने के बावजूद गोमती अपने भांजे के प्यार में इस कदर पागल थी कि उसे अपना पति श्याम सुंदर खटकने लगा था. इस अवैध संबंध की वजह से घर में आए दिन कलह और झगड़े होते रहते थे.
रस्सी से घोंटा गला, पत्थर से कुचला सिर
बीते 10 दिसंबर की रात को गोमती और सुजीत ने श्याम सुंदर को हमेशा के लिए रास्ते से हटाने की योजना बनाई. साजिश के तहत दोनों ने पहले रस्सी से श्याम सुंदर का गला घोंटा और फिर पत्थर व धारदार हथियार से हमला कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. हत्या के बाद सबूत मिटाने के उद्देश्य से शव को घर से दूर एक सुनसान इलाके में फेंक दिया गया.
बेटे के शक ने खोल दी मां की पोल
मृतक के बेटे कृष्णकांत को अपनी मां की हरकतों पर पहले से ही शक था. पिता की गुमशुदगी और फिर लाश मिलने के बाद उसने अपनी मां और बुआ के लड़के सुजीत की गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की. कृष्णकांत की तहरीर पर पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो गोमती और सुजीत ने अपना गुनाह कबूल कर लिया.
महोबा की अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) वंदना सिंह ने बताया कि घटना में पत्नी और भांजे की मिलीभगत पूरी तरह साफ हो चुकी है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई रस्सी, ईंट और धारदार हथियार बरामद कर लिए हैं. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. पड़ोसी उत्कर्ष त्रिपाठी और मृतक की बेटी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि घर में चल रहे अवैध संबंधों के कारण अक्सर तनाव रहता था. इसका अंत इतने भयानक मोड़ पर होगा, इसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी.
ADVERTISEMENT









