'मैं ये चाहती हूं कि जैसे मेरे हस्बैंड को प्रेशराइज किया गया, किसी को भी न किया जाए. प्लीज हाथ जोड़कर सभी से ये रिक्वेस्ट है...' ये शब्द हैं मेरठ में SIR की ड्यूटी में लगे BLO मोहित की पत्नी ज्योती के. आरोप है कि मोहित पर काम का ज्यादा प्रेशर था. सुपरवाइजर मोहित पर दबाव बना रहा था, जिसके चलते उन्होंने जहर खा लिया. मोहित फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं. इस बीच यूपी Tak से बातचीत में मोहित की पत्नी ज्योति ने कई बड़े आरोप लगाते हुए घटना वाले दिन की पूरी कहानी बताई है.
ADVERTISEMENT
ज्योति ने कहा, "वो सुबह से बहुत ज्यादा परेशान थे. बोल रहे थे कि वो (सीनियर्स) ये बोल रहे हैं कि जो लोग नहीं मिल रहे हैं तुम उन लोगों की लिस्ट पर हस्ताक्षर कर दो और एब्सेंट में डाल दो सभी को. उन्होंने (मोहित) कहा कि हस्ताक्षर तो मेरे होंगे, बात तो मेरे ऊपर आएगी सर आपके ऊपर तो कोई बात नहीं आएगी. तो फिर उन्होंने बोला कि ठीक है फिर जैसे तुम खुद झेलोगे, तुम खुद जवाब देना...'
"ये मामला चल तो कई दिन से रहा है. ये अभी बहुत ज्यादा डिप्रेशन ले रहे थे क्योंकि कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई. कुछ नहीं सिखाया गया. सिर्फ बार‑बार ये बोला जाता है कि फॉर्म्स इकट्ठे करो, फॉर्म्स इकट्ठे करो. बोल रखा है कि तीन‑तीन बार जाओ घर पर. वह छह-सात बार जा चुके हैं सभी के घर. पर कोई मिलता नहीं है, कोई फॉर्म देता नहीं है. कोई फिल नहीं करता है. उसके बाद सुपरवाइजर आशीष शर्मा प्रेशर डालते हैं."
यहां देखें ज्योति का वीडियो:
घटना वाले दिन क्या हुआ था?
ज्योति ने कहा, "वो जैसे ड्यूटी जाते हैं, ऐसे गए सुबह‑सुबह. उन्होंने कुछ खाया‑पिया नहीं था. बहुत ज्यादा परेशान थे. कह रहे थे पता नहीं क्या होगा. ये बोला जा रहा है कि सस्पेंड कर देंगे. उसके बाद वो ड्यूटी चले गए, फिर वहां से आए तकरीबन 7-7:30 बजे. उसके बाद उनको मैंने खाना वगैरह सब बनाया. वो छत पर गए, उन्होंने वहां पर पॉइजन खा लिया. नीचे आए तो मैंने देखा कि उन्होंने पॉइजन खा रखा है. उनके मुंह से बहुत ज्यादा बदबू आ रही थी. तभी हम उन्हें हॉस्पिटल लेके आ गए."
'सारा सिस्टम इसकी असली वजह है'
बकौल ज्योति, "सारा सिस्टम ही इसकी असली वजह है. उन्हें तुरंत बीएलओ के लिए अपॉइंट कर दिया गया. ये नहीं बताया कि क्या करना है, क्या नहीं करना है. कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई बिल्कुल भी. जब सिखाया ही कुछ नहीं गया है तो करेंगे क्या? बल्कि जो सीनियर लोग हैं वो प्रेशर डालते हैं बार‑बार कि अपनी नौकरी बचाना... फिर तुम देना जवाब."
ये भी पढ़ें: सिंचाई विभाग में काम करने वाला मेरठ का मोहित SIR में था BLO, इतना दबाव पड़ा कि जिंदगी ही दांव पर लगा दी!
ADVERTISEMENT









