प्लॉट के लालच में 70 साल के फीजू शादी के लिए हुए राजी, उन्हें 2 लड़कियों का दिया गया ऑप्शन पर बुरे फंस गए

मेरठ में 70 वर्षीय बुजुर्ग से प्लॉट और शादी कराने के नाम पर 10 लाख रुपये ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि दो लोगों ने चार साल तक बुजुर्ग से पैसे लिए लेकिन न शादी कराई, न प्लॉट दिया, बल्कि विरोध करने पर मारपीट कर धमकी दी.

उस्मान चौधरी

• 04:31 PM • 10 Dec 2025

follow google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां 70 साल के एक बुजुर्ग को पहले शादी कराने का सपना दिखाया गया, फिर उन्हें प्लॉट दिलाने का लालच दिया गया और इसी बहाने उनसे करीब 10 लाख रुपए ऐंठ लिए गए. बुजुर्ग के अनुसार उनको भरोसा दिलाया गया था कि उनकी शादी आसमा या मीना नाम की महिलाओं से करवाई जाएगी. ऐसा न होने पर जब बुजुर्ग अपने पैसे मांगने गए तो उनके साथ मारपीट तक की गई. अब पीड़ित न्याय के लिए पुलिस और अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है.

यह भी पढ़ें...

कैसे शुरू हुआ पूरा खेल?

मामला मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर का है. यहां रहने वाले चेयरमैन उर्फ फीजू पिछले चार साल से फूला कोल्ड स्टोर पर काम करते हैं. फीजू ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि एक दिन जुल्फिकार और रियाजुद्दीन नाम के दो लोग उनसे मिले. दोनों ने बुजुर्ग को भरोसा दिलाया कि वे उसकी शादी आसमा या मीना नाम की महिलाओं से करा देंगे. 

इसी के साथ उन्होंने एक प्लॉट दिलाने का भी झांसा दिया. आरोप है कि दोनों ने कहा कि आसमा  और मीना किसी मामले में जेल में बंद हैं और उनकी जमानत कराने के लिए पैसे की जरूरत है. इसी बहाने फीजू से कुल 10 लाख रुपए ले लिए गए.

शक होने पर आरोपियों ने बंद किए फोन

फीजू को जब शक हुआ तो उन्होंने दोनों आरोपियों को फोन किया लेकिन उनके नंबर बंद मिले. इसके बाद वह पैसा मांगने के लिए उनके घर पहुंचे, जहां आरोप है कि उनकी मारपीट की गई और धमकी दी गई कि “दोबारा आए तो जान से मरवा देंगे.” इसके बद फीजू ने पहले भावनपुर थाने में तहरीर दी लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने मामला मेरठ के एसएसपी को भेजा है.

पुलिस की जांच जारी 

इस मामले में सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि फीजू ने शादी और प्लॉट के नाम पर 10 लाख रुपए ठगे जाने की शिकायत की है. अधिकारी ने कहा कि यह लेन-देन  सिविल लाइन के नौचंदी थाना क्षेत्र का है. इसलिए मामले को सिविल लाइन थाना भेजा गया है, जहां आगे की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. 

70 साल के फीजू न्याय की उम्मीद में अधिकारियों के पास बार-बार जा रहे हैं. उनका कहना है कि उम्र भर की बचत का यह पैसा था, जिसे शादी और प्लॉट के लालच में ठग लिया गया.

यह भी पढ़ें: नहीं तो पछताओगे... आगरा में मेयर हेमलता दिवाकर के भतीजे ने सहायक नगरायुक्त को दी धमकी! झगड़े की ये है वजह

    follow whatsapp