नए साल में बन रहा हंस मालव्य महापुरुष राजयोग, इन 3 राशियों के पास खूब आएगा पैसा
साल 2026 की शुरुआत में बनने वाला दुर्लभ हंस और मालव्य महापुरुष राजयोग तीन राशियों- मेष, कन्या और मकर को बड़ा आर्थिक लाभ, तरक्की और खुशहाली देगा. इस अवधि में नौकरी, व्यापार, धन और सम्मान में उल्लेखनीय बढ़ोतरी दिखेगी.
ADVERTISEMENT

1/8
साल 2026 की शुरुआत के साथ ही ज्योतिष जगत में एक दुर्लभ और काफी शुभ संयोग बनने जा रहा है. देवगुरु बृहस्पति और धन-ऐश्वर्य के कारक शुक्र ग्रह मिलकर दो सबसे बड़े राजयोगों हंस और मालव्य बनाएंगे. इससे कई राशियों का भाग्य चमक उठेगा.

2/8
पंचांग के मुताबिक साल 2026 में जब देवगुरु बृहस्पति अपनी राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद हंस राजयोग बनेगा. शुक्र ग्रह अपनी उच्च राशि में प्रवेश करके मालव्य राजयोग बनाएंगे. इन दोनों महापुरुष राजयोगों का एक साथ बनना आर्थिक मजबूती और भौतिक सुख-सुविधाओं को बढ़ाने का संकेत है.

3/8
साल 2026 में हंस और मालव्य राजयोग के बनने से मेष राशि वालों के अच्छे दिनों की शुरुआत होगी. हंस राजयोग इस राशि के चतुर्थ भाव में बनेगा. ये जमीन, वाहन और सुख-सुविधाओं का भाव है. यह समय नई शुरुआत और बड़ी उपलब्धियों का समय लेकर आएगा.

4/8
इस अवधि में प्रॉपर्टी खरीदने का प्रबल संयोग बन रहा है. जो लोग लंबे समय से नौकरी ढूंढ रहे हैं, उन्हें नई नौकरी मिलने की पूरी संभावना है. ऑफिस में सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की सराहना करेंगे, जिससे आपका बिजनेस भी तरक्की के नए मुकाम पर पहुंचेगा.

5/8
हंस और मालव्य राजयोग कन्या राशि वालों को भी जबरदस्त लाभ दिलाएगा. यह योग आपकी आर्थिक स्थिति को बहुत अच्छी कर देगा. आपके सामने पैसा कमाने के नए अवसर सामने आएंगे. इससे आपका बैंक बैलेंस तेजी से बढ़ेगा.

6/8
आप व्यापार में बड़ी और अच्छी डील क्रैक करेंगे. इससे मुनाफा बढ़ेगा. नौकरीपेशा लोगों को सैलरी में शानदार इजाफा मिलेगा. समाज में आपको विशेष मान-सम्मान मिलेगा. सहकर्मी और वरिष्ठ आपके काम की प्रशंसा करेंगे, जिससे आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और नई जिम्मेदारियां भी मिल सकती हैं.

7/8
साल 2026 में बनने जा रहे ये राजयोग मकर राशि वालों के लिए किसी गोल्डन टाइम से कम नहीं होंगे. यह समय नए कार्य या व्यापार में निवेश करने के लिए अत्यंत शुभ है, जिसका फायदा आपको लंबे समय तक मिलेगा.

8/8
वैवाहिक लोगों के लिए यह समय विशेष रूप से अच्छा रहेगा. समाज में आपका नया स्थान प्राप्त होगा और नई पार्टनरशिप मिलने की भी संभावना है. लंबे समय से अटके हुए पैसे वापस मिलने की पूरी संभावना दिखाई दे रही है, जिससे सामाजिक जीवन में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी.






