अंडर-23 ट्रॉफी के फाइनल में भले हार गया यूपी लेकिन मिला एक नया सितारा! कौन हैं क्रिकेट के उभरते स्टार अली जाफिर मोहसिन?

बीसीसीआई की पुरुषों की अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में उत्तर प्रदेश की टीम को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा है. मगर इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश की टीम ने एक उभरते हुए खिलाड़ी की तलाश की है जिनकी नाम जाफिर मोहसिन है. जाफिर की कहानी जानिए.

फोटा: जाफिर मोहसिन

यूपी तक

03 Dec 2025 (अपडेटेड: 03 Dec 2025, 11:36 AM)

follow google news

बीसीसीआई की पुरुषों की अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल में भले ही उत्तर प्रदेश की टीम को मुंबई से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इस टूर्नामेंट ने भारतीय क्रिकेट को एक नया उभरता हुआ सितारा दिया है. यह सितारा कोई और नहीं बल्कि युवा बल्लेबाज अली जाफिर मोहसिन हैं. अली जाफिर ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा और भविष्य के लिए बड़ी उम्मीदें जगाई हैं. यूपी की टीम दूसरी बार इस प्रतिष्ठित अंडर-23 ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी. इससे पहले टीम ने 2023-24 में उत्तराखंड को हराकर खिताब जीता था. 

यह भी पढ़ें...

सेमीफाइनल में जाफिर मोहसिन ने लगाया था शतक

अली जाफिर मोहसिन का सबसे शानदार प्रदर्शन सेमीफाइनल मुकाबले में देखने को मिला. उनके प्रदर्शन ने यूपी को फाइनल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. सेमीफाइनल में मुंबई के बीकेसी मैदान पर उत्तर प्रदेश का सामना राजस्थान से हुआ. टॉस जीतकर यूपी ने राजस्थान को पहले बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया था. यूपी को 240 रनों का लक्ष्य मिला था. जवाबी पारी खेलने उतरी उत्तर प्रदेश की शुरुआत खराब रही थी. सलामी जोड़ी आदर्श सिंह (5) और चैतन्य (3) सिर्फ 38 रन के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद पारी को संभालने की जिम्मेदारी अली जाफिर मोहसिन ने उठाई. उन्होंने 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. 

शुरुआती चार मैचों में नहीं मिला था मौका

अली जाफिर मोहसिन एक पूर्व क्रिकेटर के बेटे हैं. उन्हें टूर्नामेंट के शुरुआती चार लीग मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला था. पहला मौका तमिलनाडु के खिलाफ मिला. पहले ही मैच में उन्होंने 65 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. फिर उन्होंने त्रिपुरा के खिलाफ 34 रन नाबाद बनाए और क्वार्टर फाइनल में मुंबई के खिलाफ भी 31 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें: लखनऊ में बनेंगे 5 हजार सरकारी फ्लैट्स, ये रखी जाएगी इनकी कीमत, LDA की इस योजना की डिटेल्स जानिए

    follow whatsapp