लखनऊ में LDA इन दो नई योजनाओं में लाएगा 3000+ फ्लैट्स, कीमत 21 लाख से भी काम... ये है पूरी स्कीम

Lucknow LDA Flats Scheme: लखनऊ में नवरात्री के मौके पर LDA दो शानदार आवासीय योजनाएं शुरू करने जा रहा है जिसमें 3000 से ज्यादा फ्लैट्स होंगे. दोनों स्कीम की हर एक डिटेल जानिए.

Lucknow LDA Flats Scheme

अंकित मिश्रा

19 Sep 2025 (अपडेटेड: 19 Sep 2025, 12:03 PM)

follow google news

Lucknow LDA Flats Scheme: नवरात्रि के शुभ अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने दो शानदार आवासीय योजनाएं शुरू करने की घोषणा की है. LDA की इस नई योजना में मध्यम वर्ग के लोगों के लिए सस्ते और सुविधाजनक घर उपलब्ध कराए जाएंगे हैं. नवरात्रि में शुरू होने जा रही ये स्कीम मध्यम वर्ग के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है.

यह भी पढ़ें...

नई योजनाओं में कितने फ्लैट, क्या है उनकी कीमत?

LDA ने डालीबाग में सरदार वल्लभ भाई पटेल मल्टीस्टोरी आवासीय योजना और पारा में अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीस्टोरी योजना लॉन्च की है. इन दोनों योजनाओं में कुल 3000 से ज्यादा फ्लैट हैं, जिनकी कीमत सिर्फ साढ़े नौ लाख से शुरू होकर साढ़े बीस लाख रुपये तक है. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन मौका है जो कम बजट में अच्छा घर खरीदना चाहते हैं.

अटल बिहारी वाजपेयी योजना की खासियत

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखी गई पारा की इस योजना में खास सुविधाएं दी गई हैं. यहां ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैटों में भी लिफ्ट और जनरेटर की सुविधा मिलेगी. इस योजना में 1BHK, 2BHK और 2BHK मिनी फ्लैट उपलब्ध हैं, जिनकी कीमतें 9.50 लाख, 17.16 लाख और 20.39 लाख रुपये हैं. कुल 15 टावरों वाली इस योजना में 12 से 19 मंजिल तक के फ्लैट हैं.

सरदार पटेल योजना में भी हैं मौके

डालीबाग की सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना भी कम नहीं. यहां 72 फ्लैट हैं, जिनकी कीमत करीब 10.50 लाख रुपये है. 35 वर्गमीटर एरिया वाले ये फ्लैट जी+3 मंजिला टावर में हैं. LDA उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि दोनों योजनाओं का पंजीकरण नवरात्रि से शुरू हो जाएगा.

ये भी पढ़ें: लखनऊ की सुंदर तस्वीरें खींचने पर मिलेगा इतने रुपये का इनाम, LDA की पूरी स्कीम जानिए

    follow whatsapp