लखनऊ में पहचान का फायदा उठाकर शिवा ने युवती को बुलाया, दोस्त के घर ले जाकर कर दिया ऐसा दर्द कि...

Lucknow Crime News: लखनऊ निगोहां में दशहरे की रात रेप की घटना से राजधानी हुई शर्मसार. रामलीला देखने गए थे मां-बाप. आरोपी दोस्त शिवा ने परिचय का फायदा उठाकर युवती को पहुंचाया दर्द. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की.

Lucknow Crime News

अंकित मिश्रा

04 Oct 2025 (अपडेटेड: 04 Oct 2025, 09:03 AM)

follow google news

Lucknow Crime News: लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. निगोहां थाना क्षेत्र में एक युवक ने अपने ही परिचय का फायदा उठाकर युवती को मिलने के बहाने बुलाया और फिर उसके साथ रेप किया. घटना दशहरा के वाली रात की है. जब युवती के मां-बाप रामलीला देखने गए थे, उसी दौरान आरोपी ने साजिश रची. वह बाइक पर युवती को अपने दोस्त के घर ले गया और वहां दरिंदगी को अंजाम दिया. इसके बाद युवती को गांव के किनारे छोड़कर फरार हो गया. पीड़िता ने घर पहुंचकर पिता को आपबीती सुनाई. अगले ही दिन पिता और पीड़िता  थाने पहुचें और आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया.

यह भी पढ़ें...

डीसीपी निपुण अग्रवाल ये बताया

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि आरोपी युवक शिवा, मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव का रहने वाला है. उसकी रिश्तेदारी पीड़िता के घर के पास थी. इसी दौरान दोनों की मुलाकात और बातचीत शुरू हुई. पुलिस के मुताबिक शिवा ने नजदीकियों का फायदा उठाकर युवती को फंसाया और इस वारदात को अंजाम दिया. 

वही, निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने कहा कि युवती का मेडिकल कराया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. 

ये भी पढ़ें: लखनऊ में डिप्टी CM ब्रजेश पाठक के स्टाफ कर्मी रवींद्र शुक्ला को लोहे की रोड से पीटा गया, किसने किया ये हमला

    follow whatsapp