Lucknow News: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 26 से 28 अगस्त तक रोजगार महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है. इसके प्रचार-प्रसार के लिए श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने सोमवार को विधान सभा से रोजगार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अभियान के तहत युवाओं को बड़ी संख्या में नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे. श्रम मंत्री ने बताया कि इस रोजगार महाकुंभ में करीब 50 हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य है. इनमें से लगभग 1500 नौकरियां विदेश में मिलेंगी. संयुक्त अरब अमीरात, जापान और जर्मनी जैसे देशों में युवाओं के लिए बेहतर संभावनाएं हैं.
ADVERTISEMENT
विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. एमके शन्मुगा सुंदरम ने बताया कि महाकुंभ में एक लाख से अधिक युवाओं का पंजीकरण कराने का लक्ष्य है. इस दौरान मल्टी नेशनल कंपनियों और देश की अग्रणी संस्थाओं को भी आमंत्रित किया गया है.
देश-विदेश की कंपनियां होंगी शामिल
रोजगार महाकुंभ में 100 से अधिक भर्ती साझेदारों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें 20 अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी होंगी. कार्यक्रम के दौरान 35 हजार से अधिक नौकरियां देश की प्रमुख कंपनियों में दी जाएंगी. वहीं, 10 हजार से ज्यादा ऑफर लेटर युवाओं को मौके पर ही दिए जाएंगे, जिनमें 2 हजार से अधिक विदेश में रोजगार से जुड़े होंगे.
इस्राइल में भेजे गए श्रमिक
मंत्री ने बताया कि हाल ही में प्रदेश के 5978 निर्माण श्रमिकों को इस्राइल भेजा गया है, जिसकी सराहना अन्य देशों में भी की जा रही है। वर्तमान में जर्मनी, जापान और इस्राइल से नर्स व केयरगिवर की रिक्तियां प्राप्त हुई हैं. इन नौकरियों में युवाओं को 1.50 लाख रुपये तक का वेतन मिलने की संभावना है। खाड़ी देशों से भी विभिन्न क्षेत्रों में कुशल कामगारों की मांग लगातार बढ़ रही है.
आकर्षण का केंद्र बनेगा एआई प्रशिक्षण मंडप
सेवायोजन निदेशक नेहा प्रकाश ने बताया कि महाकुंभ में एआई प्रशिक्षण मंडप विशेष आकर्षण रहेगा. यहां उद्योग जगत के विशेषज्ञों के सहयोग से डिजिटल स्किल और एआई आधारित नौकरी की तैयारी कराई जाएगी. इसके अलावा प्रदर्शनी में सरकारी पहल, भविष्य की स्किल ट्रेंड्स और स्टार्टअप इनोवेशन पेश किए जाएंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री युवा स्टॉल के माध्यम से स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी, ताकि युवा नौकरी के साथ-साथ स्वरोजगार की ओर भी कदम बढ़ा सकें.
सभी योग्यताओं के लिए मौका
इस रोजगार महाकुंभ में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट और तकनीकी योग्यता (ITI, डिप्लोमा, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि) वाले उम्मीदवार भाग ले सकते हैं. कंपनियां उत्पादन, गुणवत्ता, बिक्री, कस्टमर सपोर्ट, IT/Software, हेल्थकेयर और कंस्ट्रक्शन सहित कई सेक्टर्स में भर्ती करेंगी. युवाओं को एक ही जगह पर सैकड़ों कंपनियों के इंटरव्यू देने का मौका मिलेगा.
कैसे करें पंजीकरण?
इसके लिए रोजगार संगम पोर्टल बनाया गया है. इच्छुक उम्मीदवार sewayojan.up.nic.in पर जाकर मुफ्त रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा. चयनित उम्मीदवारों को जॉब रोल और पैकेज उनकी योग्यता और अनुभव के अनुसार मिलेगा.
ये भी पढ़ें: LDA की नैमिष नगर योजना में 3 लाख लोगों को मिलेंगे प्लॉट! स्मार्ट टाउनशिप वाली इस मेगा स्कीम की पूरी डिटेल
ADVERTISEMENT
