Lucknow Aiman Khan Death Case: लखनऊ के रहने वाले शेर खान ने अपनी बेटी ऐमन को खूब पढ़ाया लिखाया. उन्होंने बेटी को बीटेक करवाया और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाकर उसे अपने पैरो पर खड़ा किया. उन्हें लगा कि अब जब बेटी काबिल बन गई है तो उसके लिए एक अच्छा रिश्ता खोजा जाए, जो बेटी के टक्कर का ही हो. उन्हें बेटी के लिए रायबरेली का रहने वाला आमिर खान पसंद आया. आमिर भी इंजीनियर था और सऊदी अरब में उसकी जॉब थी. ऐसे में दोनों परिवारों ने आपसी बात करके ऐमन और आमिर का निकाह 10 अप्रैल 2025 के दिन करवा दिया.
ADVERTISEMENT
पिता शेर खान को लगा कि उनकी बेटी हमेशा खुश रहेगी और उसे अच्छा शौहर-परिवार मिल गया है. मगर उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं था कि जिस शख्स के हाथ में उन्होंने अपनी बेटी का हाथ दिया है, वह ही उनकी बेटी की जिंदगी ऐसी नर्क बना देगा, जिसे जान हर कोई दहल जाएगा.
ये भी पढ़ें: आगरा के 4 यार कार से लेह की पैंगोंग झील गए और खाई में पलटे! 2 दिन हीटर से जिंदा रहे फिर डीजल खत्म हुआ तो इस हाल में मिले
दरअसल निकाह के बाद पति आमिर सऊदी चला गया. वहां उसने पत्नी ऐमन को भी बुला लिया. मगर वहां जाकर ऐमन के साथ जो कुछ किया गया, उसने सभी को हिला कर रख दिया. अब ऐमन की बॉडी सऊदी से लखनऊ आ रही है और यहां ऐमन का परिवार बेटी के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है. बता दें कि ऐमन के परिवार का आरोप है कि सऊदी में पति और उसके परिजनों ने बेटी को मार डाला और फिर उसकी हत्या को सुसाइड दिखा दिया.
देवर और 2 बहनोई करते थे शारीरिक रूप से प्रताड़ित
परिवार का कहना है कि निकाह के बाद से ही ससुराल में ऐमन को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. जब से बेटी पति के पास सऊदी अरब गई थी, तभी से आमिर, उसका भाई और आमिर के 2 बहनोई उसके प्रताड़ित करते थे. उसे शारीरिक और मानसिक तौर से प्रताड़ित किया जाता था. ससुराल वाले चाहते थे कि उन्हें 20 लाख रुपये और एक कार और मिले. इसके लिए वह लगातार ऐमन को धमकियां देते थे. ऐमन के पिता ने दहेज में 14 तोला सोना और गाड़ी दी थी. मगर इस दहेज के बाद भी आमिर और उसका परिवार खुश नहीं था.
भूखा रखते और मारपीट भी करते...
ऐमन के परिवार का कहना है कि अक्टूबर में ऐमन परेशान होकर भारत वापस आ गई थी. उसने यहां आकर अपने परिवार को सब कुछ बताया था. इसके बाद दोनों के बीच समझौता करवाया गया. फिर ऐमन 19 अक्टूबर को वापस पति के पास सऊदी के जेद्दा चली गई. परिवार का कहना है कि बेटी को वापस वहां भेजना ही उनकी बड़ी गलती साबित हुई. वहां जाते ही आमिर और उसके परिजनों ने बेटी को बुरी तरह से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वह गर्भवती थी. मगर उसे भूखा रखा जाता और मारपीट की जाती. बेल्टों से उसे खूब मारा जाता था. जब उसने भारत वापस आने की कोशिश की तो उसका पासपोर्ट तक छीन लिया गया. इस दौरान ऐमन के पिता लगातार पैसे भेजते रहे.
बताया जा रहा है कि ऐमन ने आखिरी बार 17 दिसंबर के दिन अपने परिवार से बात की. मगर उसके बाद से परिवार से उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया. लखनऊ में परिवार को बेटी की चिंता हुई तो उन्होंने सऊदी में रह रहे एक पहचान के शख्स को बेटी के पास भेज दिया. वहां उसे पता चला कि ऐमन की मौत हो चुकी है.
ऐमन की हत्या की गई!
ऐमन के परिवार का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. फिर इसे सुसाइड दिखाने के लिए शव को फांसी पर लटका दिया गया है. परिवार ने बेटी के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया है. परिवार का कहना है कि बेटी के शरीर पर साफ चोटों के निशान थे. बता दें कि अब ऐमन के पिता ने लखनऊ के चिनहट थाने में आरोपी पति ऐमन और उसके परिवार वालों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस को ऐमन की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
लखनऊ पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि ये मामला 2 देशों से जुड़ा हुआ है. ऐसे में विदेश मंत्रालय को भी इस मामले में दखल देना पड़ सकता है. फिलहाल पुलिस को भी ऐमन की पीएम रिपोर्ट यानी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है.
ADVERTISEMENT









