लेटेस्ट न्यूज़

आगरा के 4 यार कार से लेह की पैंगोंग झील गए और खाई में पलटे! 2 दिन हीटर से जिंदा रहे फिर डीजल खत्म हुआ तो इस हाल में मिले

नितिन उपाध्याय

Four friends from Agra go missing in Leh-Ladakh: लेह-लद्दाख जाने के लिए आगरा के 4 दोस्त कार से निकले. वह वहां की पैंगोंग झील पर पहुंच भी गए. मगर इसके बाद इन चारों के साथ जो हुआ, उसने लेह पुलिस और आगरा पुलिस को भी चौंका कर रख दिया.

ADVERTISEMENT

Agra, 4 friends from Agra missing in Ladakh, Agra News, Agra Police, Leh, Ladakh, Agra to Ladakh road trip, Leh by car, Ladakh by car, UP News, UP Viral News, आगरा
UP News
social share

Four friends from Agra go missing in Leh-Ladakh: अक्सर युवा बाइक या कार से लद्दाख जाते हैं. कई युवा तो इसे अपना ड्रीम ट्रिप मानते हैं. कुछ ऐसा ही मानकर आगरा के रहने वाले 4 दोस्त, शिवम चौधरी, जयवीर चौधरी, यश मित्तल और सुधांशु फौजदार 6 जनवरी के दिन कार से लद्दाख जाने के लिए निकल गए. मगर उनका ये ट्रिप अब उन्हें जिंदगी भर याद रहेगा. ये चारों लद्दाख की पैंगोंग झील के पास आकर गायब हो गए. फिर 2 दिन बाद ये सभी लेह पुलिस को जिस हाल में मिले, वो भी इनकी हालत देख हिल गई.

यह भी पढ़ें...