इस वादे पर बनाता रहा शारीरिक संबंध फिर... अब KGMU का इंटर्न डॉक्टर मोहम्मद अदील पकड़ाया, लड़की ने ये सब बताया

KGMU Intern Doctor Arrest: लखनऊ में केजीएमयू के इंटर्न डॉक्टर मोहम्मद अदील को नर्सिंग छात्रा से यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. आरोपी पर शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण और फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप है.

अंकित मिश्रा

• 02:50 PM • 16 Jan 2026

follow google news

KGMU Intern Doctor Arrest: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां नर्सिंग छात्रा ने केजीएमयू (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) के इंटर्न डॉक्टर मोहम्मद अदील के खिलाफ यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. शिकायत के अनुसार आरोपी ने छात्रा को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण किया और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी. पुलिस ने आरोपी को रेडक्रास अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें...

मामला कैसे सामने आया

पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपी के साथ पहले दोस्ती की थी. आरोपी ने दोस्ती के दौरान शादी का वादा किया और इस भरोसे पर छात्रा उसके फ्लैट पर जाती रही. वहीं आरोपी ने कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. छात्रा ने कहा कि जब भी उसने शादी की बात उठाई, आरोपी हर बार टालमटोल करता और धमकी देता कि अगर उसने शादी की बात दोबारा की तो उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा. 

मानसिक प्रताड़ना और शिकायत

आरोपी के लगातार धमकाने और टालमटोल करने के कारण पीड़िता मानसिक रूप से परेशान हो गई थी. लंबे समय तक चुप रहने के बाद उसने 29 दिसंबर को कैसरबाग थाने में शिकायत दर्ज कराई. बता दें कि इस शिकायत के बाद से आरोपी फरार था.

पुलिस की जांच 

कैसरबाग थाने के इंस्पेक्टर अंजनी मिश्रा ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अदील कैसरबाग स्थित आगा साहब की कोठी के एक फ्लैट में रहता था. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए तीन टीमें गठित कीं और मुखबिरों की मदद से उसकी लोकेशन ट्रैक की.

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी कई दिनों से फरार था और पुलिस से बचने के लिए लगातार जगह बदल रहा था. अंत में बुधवार को रेडक्रास अस्पताल के पास से उसे गिरफ्तार किया गया. फिलहाल आरोपी कैसरबाग थाने में हिरासत में है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने कितनी बार छात्रा को धमकाया और उसकी अश्लील फोटो व वीडियो के जरिए ब्लैकमेल किया. 

छात्राओं के लिए सुरक्षा चेतावनी

इस घटना के बाद नर्सिंग और मेडिकल छात्रों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है. पुलिस ने छात्राओं से अपील की है कि किसी भी तरह के यौन शोषण, धमकी या ब्लैकमेलिंग की स्थिति में तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराएं. 

थाने के अधिकारियों ने कहा कि छात्राओं को अपने फ्लैट या कमरे में अकेले किसी पर भरोसा करने से बचना चाहिए. किसी भी तरह के शारीरिक शोषण या ब्लैकमेलिंग की घटनाओं में तुरंत कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें: जीजा रितेश और साली मुस्कान के रिश्ते का हुआ खौफनाक अंजाम, हरदोई की इस घटना से हर कोई सन्न!

    follow whatsapp