कानपुर की काजल किन्नर को मारने वाले आकाश ने सतना जाकर खुद भी दुनिया छोड़ी, नोट में बताई उसको लेकर ये सनसनीखेज बात

UP News: कानपुर के काजल किन्नर और उसके भाई के मर्डर केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. हत्या के आरोपी ने खुद भी दुनिया छोड़ दी है.

Kanpur News

सिमर चावला

• 01:08 PM • 12 Aug 2025

follow google news

UP News: कानपुर में काजल किन्नर और उसके भाई की हत्या के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. बता दें कि डबल मर्डर के आरोपी ने मध्य प्रदेश के सतना में अपनी जान दे दी है. पुलिस की कई टीम इसकी गिरफ्तारी में लगी हुई थी. मगर आरोपी का शव सतना के एक होटल रूम में मिला है. मृतक के पास से एक नोट भी बरामद किया गया है, जिसमें उसने सब कुछ बताया है.

यह भी पढ़ें...

काजल और उसके भाई की हत्या कर आया सतना

दरअसल काजल किन्नर और उसके भाई की हत्या आकाश ने ही की थी. आकाश पर पुलिस को पहले से शक था. उसके पास से जो नोट बरामद किया गया है, उसमें उसने डबल मर्डर की बात स्वीकार की है. उसने लिखा है कि इस पूरी घटना के लिए वह अकेले जिम्मेदार है. उसके परिवार को परेशान ना किया जाए.

कानपुर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, 7 जुलाई को काजल की हत्या करके आकाश मध्य प्रदेश चला गया था. यहां वह एक होटल में ठहरा हुआ था. उसने 8 अगस्त के दिन अपनी जिंदगी खत्म कर ली.

क्यों की काजल किन्नर की हत्या?

पुलिस ने बताया, आशीष ने नोट में लिखा है कि काजल उसे अपने साथ रखने का दबाव बनाती थी. अगर वह उसे छोड़ कर जाता तो वह उसपर चोरी का आरोप लगा देती. वह धमकी देती की वह फर्जी आरोप लगाकर उसे जेल भिजवा देगी. इसी बात से तंग आकर उसने उसकी और उसके भाई की हत्या कर दी.

मां ने भी आकाश पर दर्ज करवाया था केस

काजल की मां गुड्डी ने आलोक उर्फ गोलू, आकाश और हेमराज उर्फ अजय पर संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. आलोक, जो इस समय पुणे में है, पहले काजल का प्रेमी था. आकाश काजल के काफी करीब था. आकाश काजल के साथ ही रहता था.

आपको बता दें कि पुलिस आकाश को ही आरोपी मान रही थी और मामले की जांच कर रही थी. जब तक पुलिस उसके पास पहुंचती, उसने ही दुनिया छोड़ दी.

पुलिस ने ये बताया

इस मामले को लेकर डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया, सतना जिले के एसपी से उनकी बात हुई है. उन्होंने आकाश को लेकर जानकारी दी है. बरामद नोट भी भेजा गया है. पोस्टमॉर्टम भी वहीं करवाया जाएगा.

    follow whatsapp