यूपी के झांसी आईजी आकाश कुलहरी सुर्खियों में बने हुए हैं. आकाश कुलहरी के कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हैं जिसमें वह इंस्पेक्टर को फोनकर फटकार लगाते नजर आ रहे हैं. आईजी आकाश कुलहरी झांसी एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उनके पास एक फरियादी किसान अपनी पीढ़ा लेकर पहुंचा. किसान की बात सुनकर आकाश कुलहरी ने एसएसपी ऑफिस से ही ककरबई थानेदार सुरजीत को फोन लगाकर क्लास लगा दी. इस दौरान उन्होंने मिशन शक्ति प्रभारी और दो महिला सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया जिससे पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है.
ADVERTISEMENT
थानेदार सुरजीत को फोन कर हड़काया
सोशल मीडिया पर आईजी आकाश कुलहरी के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. पहले वीडियो में वह एक थानेदार को फटकार लगा रहे हैं. दरअसल आईजी के निरीक्षण के दौरान के एक किसान अपनी फरीयाद लेकर उनके पहुंचा था. किसान की शिकायत थी कि वह लंबे समय से थाने के चक्कर लगा रहा है. लेकिन उसकी समस्या का समाधान अभी तक नहीं हो पाया है. किसान की बात सुनते ही आईजी साहब ने थानेदार सुरजीत को फोन लगाकर क्लास लगा दी. वीडियो में आईजी आकाश कुलहरि थानेदार से फोन पर सवाल कर रहे हैं कि आखिर अभी तक किसान की समस्या सॉल्व क्यों नहीं हुई. इस पर इंस्पेक्टर ने बताया कि वो उनके पास आया ही नहीं है. इस पर उन्होंने जब पूछा तो फरियादी ने बताया कि वह चार से पांच बार थाने गया है. इस पर उन्होंने दरोगा से कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि पीड़ित 100 किलोमीटर दूर एसएसपी ऑफिस कई बार आ गया और आपके पास नहीं पहुंचा. इस बात पर ही आपको सस्पेंड कर देना चाहिए. अब आप इस किसान के पास उसके घर जाएंगे और मुझे रिपोर्ट कर बताएंगे कि आखिर आपने क्या कार्रवाई की है.
जब अचानक निरीक्षण करने पहुंचे आईजी आकाश कुलहरी
आईजी आकाश कुलहरि ने गुरुवार को मऊरानीपुर थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनकी नजर सीधे मिशन शक्ति केंद्र पर गई. निरीक्षण के दौरान जब आईजी ने मिशन शक्ति प्रभारी और दो महिला सिपाहियों से मामलों के फॉलोअप और अन्य जरूरी प्रक्रियाओं के बारे में सवाल पूछे तो वे कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं. लापरवाही पर आईजी भड़क उठे और उन्होंने तीनों को तत्काल सस्पेंड करने का आदेश दे दिया. साथ ही कड़ी चेतावनी दी कि थाने में समय बर्बाद न करें. इसके अलावा उन्होंने झांसी एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें एकाउंटेंट के काम में कई बड़ी गड़बड़ियां मिलीं जिसमें टीए-डीए में अनियमितताएं भी शामिल थीं. गड़बड़ी मिलने पर उन्होंने तुरंत एकाउंटेंट को सस्पेंड कर दिया और हेड क्लर्क को चेतावनी दी.
आईजी आकाश कुलहरि का बयान
हम लोग रेंज में निरीक्षण कर रहे हैं. पुलिस ऑफिस का निरीक्षण किया था जिसमें एकाउंटेंट की लापरवाही मिली थी. लापरवाही मिलने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है. उस एकाउंटेंट का कुछ ज्यादा गड़बड़ समझ आ रहा था. उसने टीडीए में अनियमितताएं की थीं. साथ ही हेड क्लर्क को चेतावनी दी गई. इसके अलावा मऊरानीपुर में थाने में मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मिशन शक्ति प्रभारी और दो महिला सिपाही संतोषजनक जवाब न देने के कारण जवाब नहीं मिला. जब उनसे पूछा गया कि मामलों के फॉलोअप में क्या है और अन्य सवाल पूछे गए तो वह जवाब नहीं दे पाईं. मिशन शक्ति प्रभारी और दो महिला सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है. आईजी के एक साथ चार पुलिसकर्मियों के निलंबन और थानेदारों को फटकार लगाए जाने से झांसी रेंज के पुलिस महकमे में अब हड़कंप की स्थिति है और सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी को लेकर चौकस हो गए हैं.
कौन हैं आईजी आकाश कुलहरी
झांसी आईजी आकाश कुलहरी राजस्थान में बीकानेर के रहने वाले हैं. आकाश कुलहरी की गिनती तेज तर्रार अधिकारियों में होती है. उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट uppolice.gov.in के अनुसार, आकाश ने 2005 में यूपीएससी परीक्षा दी और पहले ही प्रयास में 273वीं रैंक हासिल कर ली. वह 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी बने. वर्तमान में वह उत्तर प्रदेश कैडर के अफसर हैं.
ये भी पढ़ें: झांसी की मोनिका ससुराल में मर गई और होने लगा अंतिम संस्कार तभी 4 साल के बेटे ने खोला पापा और बुआ का राज!
ADVERTISEMENT









