कॉलेज के अंदर 17 साल के सुधीर भारती को गोलियां से किया गया छलनी, छात्र की चाची ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोशल मीडिया विवाद के कारण 17 वर्षीय सुधीर भारती की कॉलेज परिसर में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार दोपहर को हुई  एक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया है. यहां के के पिपराइच थाना क्षेत्र में सोशल मीडिया पर हुए विवाद को लेकर 17 वर्षीय सुधीर भारती को उसके ही कॉलेज परिसर में तीन गोलियां मारी गईं, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गोलीबारी के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. घटना के बाद गढ़वा तिराहे पर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया और पुलिस के सामने आक्रोश जताया है. यह वारदात सिर्फ कुछ सेकंड में हुई, लेकिन इसने परिवार और स्थानीय लोगों के दिलों में डर और गुस्सा भर दिया. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि दोपहर करीब 1:30 बजे पिपराइच के कोआपरेटिव इंटर कॉलेज के मैदान में सुधीर अपने दोस्तों के साथ खड़ा था तभी वहां तीन बदमाश आए और ताबड़तोड़ गोलियां चलाने लगे. पुलिस के मुताबिक सुधीर को गले, सीने और पेट में तीन गोलियां लगीं, जिससे वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर गिर गया और उसकी वहीं मौत हो गई. इसके बाद हमलावर असलहा लहराते हुए भाग निकले. 

पुलिस ने तीन आरोपियों में से एक को हिरासत में लिया है. वहीं, एक नाबालिक और एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश   कर रही है. शुरुआती जांच में यह सामने आया कि घटना का कारण सोशल मीडिया पर हुए स्टेटस और कमेंट को लेकर पुरानी रंजिश है.

ग्रामीणों का जताया गुस्सा 

हत्या के तुरंत बाद गढ़वा तिराहे पर ग्रामीणों ने लाश और ईंट-पत्थर रखकर सड़क जाम कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के साथ सुरक्षा का भरोसा दिलाया. गोरखपुर के एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि पुलिस सक्रिय रूप से आरोपियों की तलाश में लगी है और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा. 

पुलिस ने शुरू की जांच 

पुलिस के मुताबिक, मुख्य आरोपी और मृतक दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. सोशल मीडिया पर किए गए कमेंट और पोस्ट को लेकर दोनों के बीच पहले से ही झगड़ा चल रहा था. यही पुरानी रंजिश इस हत्या की वजह बनी है. एसपी राजकरन नैयर ने बताया कि मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया गया है. साथ ही दो नामजद अभियुक्तों और एक नाबालिक की तलाश जारी है. प्रारंभिक पूछताछ में पूरी जानकारी मिलने के बाद मामला और स्पष्ट होगा. 

एसएसपी और स्थानीय थानों की पुलिस ने घटना स्थल पर फोरेंसिक और साक्ष्य जुटाने का काम शुरू कर दिया है.  पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि अभी बहुत कुछ कहना जल्दीबाजी होगी, लेकिन आरोपी और नाबालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 

परिवार का बयान और मांग

सुधीर की चाची कविता ने बताया कि उनके भतीजे की हत्या कर दी गई है. उन्होंने  आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा की मांग की है. साथ ही मृतक परिवार की आर्थिक मदद की भी अपील की. उन्होंने बताया कि परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है और वे चाहते हैं कि जिम्मेदार अपराधियों को जल्द पकड़कर न्याय दिलाया जाए.

यह भी पढ़ें: क्या चल रहा था इस घर में! 2 लड़कियां 6 साल से बाहर नहीं निकलीं, अलग बनाती थीं खाना और एक दिन दोनों मर गई

    follow whatsapp