कार चलाते समय म्यूजिक सिस्टम बंद रखें... नोएडा प्रशासन ने जारी कीं नई गाइडलाइंस, इन 5 बातों का दें ध्यान

Noida Fog Advisory: नोएडा प्रशासन ने कोहरे के लिए जारी की नई एडवाइजरी. म्यूजिक बंद रखने, लो बीम लाइट और स्पीड लिमिट का पालन करने की सलाह. जानें सुरक्षित सफर के टिप्स.

Noida Traffic Advisory

यूपी तक

18 Dec 2025 (अपडेटेड: 18 Dec 2025, 11:36 AM)

follow google news

Noida Fog Advisory: नोएडा में घने कोहरे के कारण सड़कों पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए प्रशासन ने मंगलवार को नई गाइडलाइंस जारी कीं. एआरटीओ (ARTO) उदित नारायण पांडेय ने कहा कि ठंड में कोहरा एक बड़ा खतरा है लेकिन थोड़ी सी सावधानी बरतकर कई जानें बचाई जा सकती हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर बहुत जरूरी न हो, तो कोहरे में सफर करने से बचें.

यह भी पढ़ें...

कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग के लिए इन बातों पर दें ध्यान-

  • गाड़ी चलाते समय रेडियो या म्यूजिक सिस्टम बंद रखें ताकि आपको सड़क पर दूसरे वाहनों की आवाज साफ सुनाई दे सके.
  • कोहरे में एसी चलाने के बजाय हल्का हीटर चलाएं ताकि धुंध न जमे.
  • गाड़ी की खिड़कियों को थोड़ा सा खुला रखें ताकि ताजी हवा आती रहे और अंदर नमी न बने.
  • गंदे या धुंधले शीशों को हाथ से साफ न करें, इसके लिए हमेशा साफ और सूखे सूती कपड़े का इस्तेमाल करें.
  • हेडलाइट्स को हमेशा लो बीम पर रखें. दिन में भी अगर कोहरा हो तो लाइट जलाकर चलें और पीछे से आने वाले वाहनों को अलर्ट करने के लिए हजार्ड लाइट्स का उपयोग करें.
  • कोहरे में ओवरटेक करना जानलेवा हो सकता है. आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखें और ब्रेक हमेशा धीरे से लगाएं.

लाल रंग की रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगाएं

एआरटीओ ने बताया कि दो लेन वाली सड़क पर हमेशा बाईं ओर चलें और बीच सड़क पर गाड़ी न चलाएं. अगर सड़क चार लेन की है या डिवाइडर लगा है तो डिवाइडर के पास चलना सुरक्षित रहता है. साथ ही अपनी निजी गाड़ियों के पीछे लाल रंग की रिफ्लेक्टर टेप जरूर लगाएं. कमर्शियल गाड़ियों के लिए आगे सफेद और पीछे लाल टेप लगाना कानूनन अनिवार्य है.

एक्सप्रेसवे पर तय की गई ये स्पीड लिमिट

प्रशासन ने कोहरे को देखते हुए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्पीड लिमिट कम कर दी है. कार के लिए अधिकतम 75 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए अधिकतम 60 किमी प्रति घंटा है. 

ये भी पढ़ें: UP Weather Update: यूपी में 18 दिसंबर को पड़ेगा घनघोर कोहरा... इन 20 में रेड, 5 में ऑरेंज और 25+ जिलों में येलो अलर्ट जारी

    follow whatsapp