BMW से जा रहीं नोएडा की 5 मिलियन फॉलोअर्स वाली इनफ्लुएंसर नीतू बिष्ट का मनचलों ने कई KM तक किया पीछा और अश्लील इशारे...

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को डीएनडी फ्लाईओवर के पास कार सवार युवकों ने पीछा और अभद्रता की. घटना का वीडियो वायरल हुआ लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और आरोपियों की लिखित माफी के बाद मामला शांतिपूर्वक निपट गया.

अरुण त्यागी

30 Jan 2026 (अपडेटेड: 30 Jan 2026, 04:49 PM)

follow google news

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में एक महिला सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर नीतू बिष्ट से कथित तौर पर पीछा करने और अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है. यह घटना दिल्ली के डीएनडी फ्लाईओवर से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक के सफर के दौरान हुई थी. सोशल मीडिया पर 5 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स रखने वाली नीतू की कार का कुछ युवकों ने कथित तौर पर पीछा किया और रास्ते में कई बार कार को ओवरटेक करने की कोशिश की. यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और अब लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है. 

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

महिला के पति लखन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए घटना का पूरा विवरण साझा किया. उन्होंने बताया कि घटना लगभग चार दिन पहले हुई थी. नीतू दिल्ली से अपनी बीएमडब्ल्यू कार में अपने ग्रेटर नोएडा स्थित घर लौट रही थीं तभी डीएनडी फ्लाईओवर के पास एक अन्य कार में सवार युवकों ने उनकी कार का पीछा करना शुरू कर दिया.

लखन के अनुसार, नीतू जब नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर आगे बढ़ीं तब भी आरोपियों ने पीछा नहीं छोड़ा. रास्ते में कई बार उनकी कार को ओवरटेक करने की कोशिश की गई और अभद्र इशारे किए गए. यह सिलसिला उनके घर के करीब 15 मिनट दूर तक जारी  रहा, जिससे नीतू काफी डर गईं. घबराकर उन्होंने अपने पति को फोन कर पूरी घटना की जानकारी दी. इस घटना के बारे में सुनते ही लखन तुरंत मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया. इसके बाद नॉलेज पार्क थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों पक्षों से बातचीत की. हालांकि, इस पूरे मामले में महिला की ओर से  कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

पुलिस की कार्रवाई और मामला शांत

लखन ने एक और  वीडियो साझा कर बताया कि पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाई और आरोपियों को गिरफ्तार करना चाहती थी. लेकिन लखन और नीतू ने कोई कार्रवाई नहीं करने का अनुरोध किया ताकि युवकों का भविष्य खराब न हो. इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को बुलाकर उनसे लिखित माफी (बॉन्ड) भरवाया और उन्हें हिदायत देकर वापस उनके परिजनों को सौंप दिया. 

गौतमबुद्धनगर मीडिया ने स्पष्ट किया कि वायरल जानकारी में 27 किलोमीटर का उल्लेख भ्रामक था. वास्तव में, घटना लगभग 1 महीने पहले थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में हुई थी और ओवरटेकिंग को लेकर पुलिस को तत्काल सूचना मिली थी. आरोपियों को तत्समय हिरासत में लिया गया और पीड़िता से माफी मांगने पर मामला शांत हो गया. 

परिवार ने दिया पुलिस को धन्यवाद 

पुलिस की त्वरित और संतोषजनक कार्रवाई से नीतू और उनके पति ने पुलिस की जमकर सराहना की.लखन ने अपने वीडियो में थाना नॉलेज पार्क और नोएडा पुलिस को धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि घटना पहले ही प्रकाशित हो चुकी थी और इसे जानबूझकर पुनः प्रसारित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: B.Ed पास युवाओं के लिए सरकारी टीचर बनने का बड़ा मौका! इंग्लिश और मैथ टीचर के 624 पदों पर निकली भर्ती, जानें फुल डिटेल्स

    follow whatsapp