जिसे समझती थी वो अपना आशिक वो निकला शैतान! लड़के ने नर्सिंग छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो उसके भाई को भेजे

UP News: आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज की छात्रा को ब्लैकमेल करने वाला युवक गिरफ्तार. वीडियो कॉल के दौरान बनाए थे आपत्तिजनक वीडियो, भाई को भेजकर दी थी धमकी.

UP News

अरविंद शर्मा

10 Jan 2026 (अपडेटेड: 10 Jan 2026, 02:15 PM)

follow google news

UP News: मैनपुरी की एक लड़की आगरा के सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करने के बाद सुनहरे भविष्य का सपने लेकर आई थी.  वह नर्सिंग डिप्लोमा कर रही थी. एमएम गेट इलाके में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी. लेकिन किसे पता था कि उसके जीवन में ऐसा भूचाल आएगा जिससे वह टूट जाएगी. यह कहानी शुरू होती है एक दोस्ती से. नर्सिंग छात्रा की मुलाकात एक युवक से हुई.  दोनों साथ पढ़ते थे और धीरे-धीरे उनके बीच दोस्ती हो गई. छात्रा ने उस पर भरोसा किया, लेकिन आरोपी अलग ही साजिश बुनने में लगा था. 

यह भी पढ़ें...

दोस्ती के दौरान जब दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग होती थी तब आरोपी ने चुपके से छात्रा की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड कर लिए. छात्रा को इस बात की भनक तक नहीं थी कि जिसे वह अपना दोस्त समझ रही है वह उसके निजी पलों को कैद कर उसे हथियार बना रहा है. 

जब टूटी दोस्ती तो शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का गंदा खेल!

कुछ समय बाद जब छात्रा को आरोपी की गलत हरकतों और नियत का अहसास हुआ तो उसने उससे किनारा कर लिया. बातचीत बंद कर दी. यही बात आरोपी को नागवार गुजरी. फिर उसने अपने असली रंग दिखाने शुरू किए और उन्हीं तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा. वह लंबे समय तक उसे डराता रहा और अपनी नाजायज मांगें मनवाने की कोशिश करता रहा.

भाई को भेजे वीडियो और सलाखों के पीछे आरोपी

जब छात्रा ने आरोपी की धमकियों के आगे झुकने से इनकार कर दिया तो आरोपी ने सारी हदें पार कर दीं. उसने छात्रा के सगे भाई के मोबाइल पर वे आपत्तिजनक वीडियो भेज दिए. इस घटना से छात्रा और उसका पूरा परिवार गहरे सदमे और मानसिक तनाव में आ गया. 

पीड़िता ने थाना मदन मोहन गेट में गुहार लगाई. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की और जाल बिछाकर आरोपी को दबोच लिया. थाना इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के मोबाइल की जब जांच की गई तो उसमें वे सभी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बरामद हुए जिनसे वह ब्लैकमेलिंग कर रहा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है. 

ये भी पढ़ें: घर से भाग गया था अमरोहा का 21 साल का लड़का, इस जगह 40 साल की विधवा महिला संग रहता मिला

    follow whatsapp