घर से भाग गया था अमरोहा का 21 साल का लड़का, इस जगह 40 साल की विधवा महिला संग रहता मिला
UP News: आगरा में इंस्टाग्राम की दोस्ती के चक्कर में घर से भागा अमरोहा का युवक. 40 साल की विधवा महिला के घर पहुंची मां ने जमकर काटा हंगामा. पुलिस ने सुलझाया मामला.
ADVERTISEMENT

1/7
सोशल मीडिया पर अनजान लोगों से दोस्ती कभी-कभी किस कदर भारी पड़ सकती है, इसका ताजा उदाहरण आगरा के ट्रांस यमुना इलाके में देखने को मिला.

2/7
अमरोहा का रहने वाला 21 साल का युवक पिछले कई दिनों से अपने घर से रहस्यमयी तरीके से गायब था. परिजनों को शक हुआ तो उन्होंने बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाले, जहां से उसकी आगरा की एक महिला मित्र का सुराग हाथ लगा.

3/7
अमरोहा निवासी युवक की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए आगरा की 40 साल की महिला से हुई थी. महिला विधवा है और आगरा के ट्रांस यमुना क्षेत्र में अकेली रहती है. बताया जा रहा है कि लड़का घर से भागकर पिछले कई दिनों से इसी महिला के घर पर रह रहा था.

4/7
लड़के की मां, जो बीजेपी से जुड़ी हुई हैं, अपने बेटे की तलाश में आगरा पहुंच गईं. उन्होंने स्थानीय भाजपा नेताओं की मदद ली और पुलिस को भी सूचित किया. नेताओं और लोकेशन की मदद से मां उस महिला के घर तक पहुंच गई जहाँ उसका बेटा छिपा बैठा था.

5/7
जैसे ही मां ने महिला के घर पर दस्तक दी, बेटा घबरा गया. अपनी मां को सामने देख वह घर की खिड़की या दीवार से कूदकर भागने लगा.

6/7
इस भगदड़ को देख मोहल्ले में हंगामा मच गया और भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों और नेताओं ने 40 साल महिला को समझाया कि उम्र के इस बड़े फासले के कारण यह रिश्ता समाज और परिवार के लिहाज से सही नहीं है.

7/7
हंगामे की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. एसीपी छत्ता शेषमणि उपाध्याय के मुताबिक, क्योंकि लड़का और महिला दोनों बालिग हैं इसलिए पुलिस की भूमिका मुख्य रूप से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की थी. लंबी बहस और समझाइश के बाद आखिरकार महिला ने बात मान ली. लड़का अपनी मां के साथ वापस अमरोहा जाने के लिए तैयार हो गया और विवाद का अंत हुआ.









