UPSC ने डिप्टी डायरेक्टर जैसे टॉप के पदों पर निकाली शानदार भर्ती, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई और इसके स्टेप्स

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 2025 के लिए 102 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें 100 पद ट्रेड मार्क्स और ज्योग्राफिकल इंडिकेशन्स के एग्जामिनर और 2 पद डिप्टी डायरेक्टर (एग्जामिनेशन रिफॉर्म्स) के लिए हैं.

निष्ठा ब्रत

• 05:49 PM • 05 Dec 2025

follow google news

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने साल 2025 के लिए एक बड़ी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग ने कई सरकारी विभागों में कुल 102 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है. यह अवसर खास तौर पर कानूनी, प्रशासनिक और इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. विस्तृत विज्ञापन संख्या 14/2025 जल्द ही UPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

किस-किस पद पर होगी भर्ती?

यह मौका खास तौर पर उन वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए है जो कानून और प्रशासन के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और देश में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और एजुकेशन रिफॉर्म्स में योगदान देना चाहते हैं. इस भर्ती में सबसे ज्यादा पद ट्रेड मार्क्स और ज्योग्राफिकल इंडिकेशन्स के परीक्षकों के लिए हैं. आपको बता दें कि इनके लिए कुल 100 पदों पर भर्ती होगी. 

इन परीक्षकों की नियुक्ति पेटेंट्स, डिजाइन्स और ट्रेड मार्क्स के कंट्रोलर जनरल (CGPDTM) के कार्यालय में होगी. यह पद भारत में इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स की सुरक्षा और कानूनों को सही ढंग से लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.

इसके अलावा UPSC ने डिप्टी डायरेक्टर (एग्जामिनेशन रिफॉर्म्स) के दो पदों के लिए भी भर्ती का ऐलान किया है. यह पद आयोग के अंदर है और इसका काम UPSC द्वारा आयोजित परीक्षाओं में सुधार लाना, परीक्षा प्रक्रियाओं को आधुनिक बनाना और नीतिगत सुधार लागू करना है.

कब और कैसे करें आवेदन?

सभी इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लीकेशन (ORA) पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया 13 दिसंबर 2025 से शुरू होगी और आवेदन की लास्ट डेट 1 जनवरी 2026 है.

उम्मीदवार upsconline.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन करने से पहले आधिकारिक विज्ञापन में दिए गए निर्देश, पात्रता मानदंड और आवश्यक दस्तावेज अच्छे से पढ़ें. 

सुनिश्चित करें कि आवेदन में कोई गलती या त्रुटि न हो.

यह भी पढ़ें: यूपी में पॉलिटेक्निक लेक्चरर के 513 पदों पर बंपर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, जानें अप्लाई करने की पूरी प्रोसेस

    follow whatsapp