UPPSC Recruitment: 7 साल बाद यूपी में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 7466 पदों पर निकली भर्ती, 28 जुलाई से शुरू होंगे आवेदन

उत्तर प्रदेश में सात साल बाद फिर से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती शुरू हो रही है. यूपीपीएससी द्वारा कुल 7,466 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ऑनलाइन आवेदन 28 जुलाई 2025 से शुरू होंगे.

निष्ठा ब्रत

• 02:03 PM • 16 Jul 2025

follow google news

UPPSC LT Grade Recruitment: उत्तर प्रदेश में लंबे समय से सरकारी शिक्षक बनने की राह देख रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया को सात साल बाद दोबारा शुरू कर दिया है. इस बार कुल 7,466 पदों पर भर्ती की जाएगी. आयोग ने जानकारी दी है कि इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू होगी. यह भर्ती प्रदेश के शिक्षा तंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, क्योंकि लंबे समय से हजारों पद रिक्त चल रहे हैं. इसके अलावा इस भर्ती की खास बात यह है कि पुरुष, महिला और दिव्यांगजन वर्ग के लिए अलग-अलग पद आरक्षित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें...

क्या हैं भर्ती के आंकड़े?

इस बार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित की जा रही एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में कुल 7,466 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इनमें 4,860 पद पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 2,525 पद निर्धारित किए गए हैं. इसके अलावा दिव्यांगजन वर्ग के लिए 81 पदों का आरक्षण किया गया है. गौरतलब है कि इससे पहले मार्च 2018 में 10,768 पदों पर एलटी ग्रेड भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी. अब सात सालों के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर यह भर्ती प्रदेश के हजारों युवाओं के लिए आशा की नई किरण बनकर सामने आई है.

किन विषयों में होंगी नियुक्ति?

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत शिक्षकों की नियुक्ति कई विषयों में की जाएगी, जिनमें प्रमुख रूप से विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेज़ी, सामाजिक विज्ञान, कंप्यूटर विज्ञान और अन्य संबंधित विषय शामिल हैं. यूपीपीएससी जल्द ही इन विषयवार पदों का विस्तृत विवरण और भर्ती से संबंधित अन्य जानकारियां अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित करेगा, जिससे अभ्यर्थी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. 

इन बातों का रखें ध्यान 

इस भर्ती के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे. सिलेक्शन प्रॉसेस में उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. आयोग ने पूरी भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने का भरोसा दिलाया है. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी शैक्षिक योग्यताओं और आरक्षण प्रमाणपत्र सहित सभी जरूरी दस्तावेजों को समय से पहले अपडेट कर लें. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 से शुरू होगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: SIDBI में इतने पदों पर निकली भर्ती, 1.15 लाख रुपये तक मिल सकती है मंथली सैलरी, जानिए कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?

 

 

    follow whatsapp