SSC ने निकाली मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार पदों पर बंपर भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

SSC MTS और हवलदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, 10वीं पास उम्मीदवार जल्द करें आवेदन. जानें आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, और सैलरी डिटेल्स. आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 है.

Picture Credit: AI

निष्ठा ब्रत

• 01:33 PM • 03 Jul 2025

follow google news

SSC MTS Recruitment 2025: नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छा अवसर सामने आया है. बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बड़ी सरकारी भर्ती शुरू की है. SSC MTS (मल्टी‑टास्किंग स्टाफ) और हवलदार पोस्ट के लिए आवेदन 26 जून 2025 से शुरू हो गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर 24 जुलाई 2025 रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए एप्लीकेशन फीस जमा करने की लास्ट डेट 25 जुलाई 2025 है. इसके अलावा फॉर्म सुधार की सुविधा 29–31 जुलाई 2025 तक उपलब्ध रहेगी. यह भर्ती Group C लेवल की है, जिसमें कुल 1,075 हवलदार पदों के लिए वैकेंसी घोषित की गई है.

यह भी पढ़ें...

जान लें क्या हैं वैकेंसी डिटेल्स 

SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस बार मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. आपको बता सेन कि हवलदार के लिए फिलहाल कुल 1,075 पद घोषित किए गए हैं. इनमें वर्गानुसार रिक्तियों का विवरण इस प्रकार है: अनारक्षित (UR) 447 पद, ओबीसी 267 पद, SC 137 पद, ST 90 पद, और EWS 134 पद.

हालांकि, MTS पदों की कुल संख्या अभी फाइनल नहीं की गई है. आयोग विभिन्न विभागों से रिक्तियां एकत्र कर रहा है और उन्हें जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में Group C के तहत नियुक्त किया जाएगा. 

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और कैसे किया जाएगा सिलेक्शन? 

SSC द्वारा आयोजित इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10वीं पास होना जरूरी है. बता दें कि यह शैक्षणिक योग्यता मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार, दोनों पदों के लिए आवश्यक है.

ऐज लिमिट की बात करें तो 1 अगस्त 2025 के अनुसार MTS पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं, हवलदार पद के लिए अधिकतम उम्र 27 साल तय की गई है. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के तहत अधिकतम ऐज लिमिट में छूट दी जाएगी. 

हवलदार पद के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट देना अनिवार्य है. इसके तहत पुरुषों को 1600 मीटर की दूरी 15 मिनट में, जबकि महिलाओं को 1 किलोमीटर की दूरी 20 मिनट में चलकर पूरी करनी होगी. 

चयन प्रक्रिया चार मुख्य चरणों में पूरी होगी. सबसे पहले उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) देनी होगी. हवलदार पद के लिए इसके बाद फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा. इसके सफल होने पर दस्तावेजों की जांच यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अंत में मेडिकल परीक्षण किया जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया का उद्देश्य योग्य और सक्षम अभ्यर्थियों का चयन करना है, जो शैक्षणिक रूप से मजबूत होने के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी फिट हों. 

कितनी मिलेगी सैलरी?

SSC MTS और हवलदार पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार लेवल‑1 पे स्केल में रखा जाएगा. इन पदों के लिए प्रारंभिक बेसिक पे Rs. 18,000 प्रति माह निर्धारित है. हालांकि विभिन्न भत्तों (जैसे HRA, DA, TA आदि) को जोड़ने के बाद उम्मीदवारों को हर महीने लगभग 20,000 से 22,000 रुपये तक की इन‑हैंड सैलरी मिलने की संभावना है. यह सैलरी पोस्टिंग स्थान और विभाग के अनुसार थोड़ी अलग हो सकती है.

कितनी देनी होगी एप्लीकेशन फीस? 

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सामान्य, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को Rs.100 एप्लीकेशन फीस का भुगतान करना होगा. वहीं SC, ST, PwBD (दिव्यांग) और महिला उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस से पूरी तरह छूट दी गई है.

अगर कोई अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भरने के बाद उसमें सुधार करना चाहता है, तो आयोग ने इसके लिए दो बार सुधार (Correction) विंडो की सुविधा दी है. पहली बार फॉर्म में सुधार के लिए शुल्क Rs.200 रखा गया है और दूसरी बार सुधार करने पर शुल्क Rs.500 देना होगा. यह सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए उपयोगी है जो गलती से गलत जानकारी भर देते हैं और समय रहते उसे ठीक करना चाहते हैं.

कैसे करें आवेदन

SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं. 

नया OTR रजिस्ट्रेशन करें. 

लॉगिन कर MTS/Havaldar 2025 के लिंक पर क्लिक करें. 

व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी भरें. 

पासपोर्ट फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें. 

फीस भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें. 

पुष्टिकरण पृष्ठ और रसीद डाउनलोड करें.

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट अथॉरिटी की कार्गो लॉजिस्टिक ने निकाली बंपर भर्ती, सिक्योरिटी स्क्रीनर बनने का मौका, इतनी मिलेगी सैलरी

 

    follow whatsapp