RSMSSB Agriculture Recruitment: राजस्थान में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है. आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने कृषि विभाग में कृषि पर्यवेक्षक (Agriculture Supervisor) के 1100 पदों पर बंपर भर्ती का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस भर्ती प्रक्रिया में से 944 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 156 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए आरक्षित हैं. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए खास अवसर है जो कृषि क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं और सरकारी सेवा में स्थिर भविष्य की तलाश में हैं. बता दें कि आयोग द्वारा जल्द ही विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसमें योग्यता, आवेदन प्रक्रिया, चयन मानदंड और अन्य जरूरी जानकारियां दी जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें.
ADVERTISEMENT
क्या होनी चाहिए योग्यता?
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कुछ निर्धारित शैक्षणिक योग्यताएं होना जरूरी है. अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएससी (कृषि) या बीएससी (कृषि उद्यानिकी) की डिग्री होनी चाहिए. अगर उम्मीदवार ने बीएससी नहीं किया है, तो वह कृषि विषय के साथ 12वीं कक्षा पास होना चाहिए. इसके अलावा, अभ्यर्थी को देवनागरी लिपि में हिंदी में कार्य करने का ज्ञान तथा राजस्थान की संस्कृति की जानकारी भी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए.
कितना मिलेगा वेतन?
बता दें कि चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल-5 के तहत मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा. इसके अंतर्गत भत्ते और अन्य लाभ भी शामिल होंगे.
जान लें क्या है ऐज लिमिट
बता दें कि इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की ऐज 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम ऐज लिमिट में छूट प्रदान की जाएगी. ऐज में छूट से जुड़ी विस्तृत जानकारी आयोग द्वारा जारी किए जाने वाले विस्तृत विज्ञापन में उपलब्ध कराई जाएगी.
कैसे करें आवेदन?
कृषि पर्यवेक्षक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी. आयोग जल्द ही विस्तृत नोटिफिकेशन जारी करेगा, जिसमें आवेदन शुरू होने की डेट, लास्ट डेट और आवश्यक दस्तावेजों की पूरी जानकारी दी जाएगी. इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: खुफिया विभाग यानी IB में निकली 3,717 पदों पर भर्तियां, 44,900 रुपये से है वेतन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
ADVERTISEMENT
